ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर पूर्व कप्तान इयान चैपल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि डेविड वॉर्नर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें खुद पता चल जाएगा कि उन्हें कब इस फॉर्मेट से संन्यास लेना है। चैपल के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज इसमें निर्णायक भूमिका निभा सकती है।
दरअसल डेविड वॉर्नर ने कुछ दिनों पहले एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए थे। डेविड वॉर्नर ने कहा था कि अगले एक साल में वो टेस्ट रिटायरमेंट का प्लान बना रहे हैं। वहीं उन्होंने 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की बात कही थी।
इयान चैपल के मुताबिक साउथ अफ्रीका का पेस अटैक काफी शानदार है और तब ही डेविड वॉर्नर के बारे में सही से पता चल पाएगा कि वो आगे खेल पाएंगे या नहीं। वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इयान चैपल ने कहा 'डेविड वॉर्नर काफी समझदार प्लेयर हैं और उन्हें खुद पता चल जाएगा कि कब उन्हें संन्यास लेना है। ये उनके ऊपर डिपेंड करता है कि वो कब तक चीजों को समझ पाते हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद शायद उन्हें ज्यादा अच्छा आइडिया हो जाएगा क्योंकि प्रोटियाज टीम का पेस अटैक काफी बेहतर है।'
डेविड वॉर्नर से बेहतर प्लेयर ढूंढना मुश्किल होगा - इयान चैपल
चैपल ने आगे कहा 'अगर वॉर्नर ने खुद को उपलब्ध रखा तो फिर उन्हें इंडिया और इंग्लैंड भी ले जाया जाएगा। मैं हमेशा कहता हूं कि किसी खिलाड़ी को ड्रॉप करना काफी आसान होता है लेकिन उससे बेहतर प्लेयर को ढूंढना काफी मुश्किल होता है। डेविड वॉर्नर के साथ भी यही चीज है।'
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी-मार्च में भारत में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्हें मुकाबले खेलने हैं। एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड भी जाएगी।