"अगर डेविड वॉर्नर चल गए तो वो बहुत जल्द ही मैच आपकी पकड़ से दूर कर देंगे"

Nitesh
Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021
Pakistan v Australia - ICC Men's T20 World Cup Semi-Final 2021

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले से पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल (Ian Chappell) ने डेविड वॉर्नर (david warner) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वॉर्नर को इस मुकाबले के लिए काफी अहम बताया है। चैपल के मुताबिक अगर वॉर्नर चल गए तो वो बहुत जल्द ही इस मुकाबले को विरोधी टीम की पहुंच से दूर कर देंगे।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले डेविड वॉर्नर का फॉर्म बिल्कुल भी अच्छा नहीं था लेकिन टूर्नामेंट में आकर धीरे-धीरे उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है और इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। डेविड वॉर्नर ने अभी तक छह मैचों में 47.2 की शानदार औसत से 236 रन बनाए हैं। अगर वो 67 रन और बना देते हैं तो फिर बाबर आजम को पीछे कर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और फाइनल में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनसे इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।

वॉर्नर अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं - इयान चैपल

वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इयान चैपल ने कहा कि डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी की धुरी हैं। अगर वो चल गए तो मैच बहुत जल्द ही खत्म कर देंगे।

चैपल ने कहा " डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी मेरे लिए बड़ी चीज है। अगर वॉर्नर चल गए तो फिर वो बहुत जल्द ही गेम आपकी पहुंच से दूर कर देंगे। ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत बैटिंग लाइन अप है।"

इयान चैपल के मुताबिक कीवी टीम अपनी गेंदबाजी पर ज्यादा डिपेंड रह सकती है। उन्होंने आगे कहा "न्यूजीलैंड शायद अपनी गेंदबाजी पर ज्यादा भरोसा जताएगी। इसलिए मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग का रोल अहम रहेगा। टी20 क्रिकेट में एक या दो खराब ओवर आपको मैच हरा सकते हैं और एक या दो अच्छे ओवर जिता भी सकते हैं।"

Quick Links