"2-1 से भारतीय टीम को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत", दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी 

Australia v India: 4th Test: Day 5
Australia v India: 4th Test: Day 5 (Image - Getty)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज इयान हीली (Ian Healy) ने भविष्यवाणी की है कि 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) में अगर मेजबान टीम अनुचित (स्पिनर्स के हिसाब से) विकेट तैयार नहीं करेगी तो भारत 2-1 से जीतेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत पूरी दुनिया को इस बेहतरीन टेस्ट सीरीज के शुरू होने का इंतजार है और मेजबान टीम के लिए यह सीरीज बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल स्पॉट दांव पर लगा है। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंचना है तो उसे यह सीरीज 3-1 से जीतनी होगी।

सोमवार को SEN ने हीली के हवाले से कहा,

उनके पास (भारत) अच्छी टीम है लेकिन मैं उनके स्पिनरों से तब तक ज्यादा नहीं डरता जब तक कि वे अनुचित यानी स्पिनर्स के हिसाब से विकेट नहीं बनाते। अगर वह पिछली बार की तरह स्पिनर्स के हिसाब से विकेट तैयार करते हैं तो हम नहीं जीतेंगे। पिछली बार दो मैचों के विकेट काफी भयानक और अनुचित थे। स्पिनर आपके सिर पर पहले दिन ही उछल रहे थे, इसलिए ऐसी पिच पर वह (इंडियन) हमसे बेहतर खेलेंगे। लेकिन अगर वह फ्लैट विकेट बनाते हैं, जो बल्लेबाजों के लिए अच्छी हो और गेंदबाजों को भी मेहनत करनी पड़े तो हम अच्छा कर सकते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अगर मिचेल पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहते हैं तो भारत इस सीरीज को 2-1 से जीत जायेगा।

मिचेल स्टार्क की चोट से है चिंता

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क उंगली में लगी चोट की वजह से भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी।

हीली ने स्टार्क के बारे में कहा,

अगर वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो उनका दूसरा टेस्ट मैच भी एक वॉर्म-अप मैच जैसा होगा और शायद वो भी अच्छा ना जाए। ऐसे में अगर पहले दो टेस्ट मैचों में भारत को बढ़त मिल जाती है तो आखिरी दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया और स्टार्क दोनों के लिए वापसी करना काफी मुश्किल हो जाएगा।

Quick Links