इयान ओ ब्रायनन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इयान ओ'ब्रायन आखिरकार अब अपनी फैमिली के पास जा सकते हैं। उन्होंने इसके लिए फंड जुटाने की कोशिश की थी और अब जब फंड इकट्ठा हो गया है तो वो अपने परिवार के पास वापस जा सकते हैं।माता- पिता के घर न्यूजीलैंड गए थे ब्रायनदरअसल, ओ'ब्रायन इंग्लैंड में अपनी पत्नी और बच्चियों के साथ रहते हैं। वे अपने माता पिता से मिलने न्यूजीलैंड गए थे, लेकिन, तभी कोरोनावायरस फैल गया और उनका घर वापस आना मुश्किल हो गया। उन्होंने फ्लाइट की तीन बार टिकट भी बुक की जिनके रेट काफी ज्यादा थे लेकिन एयरलाइन ने सारी फ्लाइट रद्द कर दी। उनका रिफंड आने में भी काफी देरी हो रही थी।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज गेंदबाज जिन्होंने आईपीएल 2011 में लिए थे सबसे ज्यादा विकेटपैसे जुटाने के लिए खोला फंडिग पेजइसके बाद उनके पास वापस लौटने के लिए पैसे नहीं बचे थे जिसके बाद उन्होंने फंड जुटाने का निर्णय लिया। उन्होंने एक फंडिग पेज खोला। उनकी कोशिश थी कि उन्हें कम से कम £ 2,250 मिल जाएं जिससे वो घर वापस जा सकें।यूट्यूब पर वीडियो डालकर दिया धन्यवादHere’s me, to you. You bunch of bloody amazing people!Absolutely humbled.Not often I wake up and cry straight away!https://t.co/kefGrr1659— Iain O'Brien (@iainobrien) March 26, 2020उनके यह फंडिग पेज कामयाब रहा और उन्हें उम्मीद से ज्यादा फंड मिल गया और वे काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने इसे लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बात भी की। उन्होंने कहा कि आज सुबह मैं शायद अपनी जिंदगी में तीसरी या चौथी बार रोया। यह काफी मुश्किल है। अब मैं अपने परिवार के पास जा सकता हूं। इसके साथ ही उन्होंने फंड देने वालों का धन्यवाद किया।परिवार से मिल सकता हूं इस बात की खुशीउन्होंने कहा कि उनकी पत्नी को फेंफड़ो की बीमारी है जिससे उसे कोविड 19 जल्दी हो सकता है। मुझे पता है कि घर जाकर मुझे आइसोलेशन में रहना पड़ेगा लेकिन मैं खुश हूं कि वे अपने परिवार का ख्याल कर सकेंगे, खरीदारी कर सकेंगे जिससे उनकी पत्नी को कोरोनावायरस होने का खतरा कम होगा।चुकाना चाहते हैं फंडवहीं, उन्होंने फंड देने वालों से कहा है कि वो इसे चुकाना चाहेंगे। वो कुछ क्रिकेट को लेकर टिप्स या एक्सपीरियंस दे सकते हैं। अगर कोई चाहे तो वे 20 मिनट के लिए स्काइप पर या वीडियो कॉल पर वन टू वन बात भी कर सकते हैं। जिसमें वो क्रिकेट, राजनीति आदि की बात करेंगे। अगर आप ऐसा चाहते हैं तो मुझे मैसेज करें।