अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने सोमवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में एक और बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 6 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान को जीत दिलाने का श्रेय ओपनर इब्राहिम जादरान को जाता है, जिन्होंने 113 गेंदों में 10 चौके की मदद से 87 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अवॉर्ड लेने के बाद जादरान ने टीम को जीत दिलाने पर खुशी जताई और कहा कि वो जैसा चाहते थे, वैसा ही हुआ। उन्होंने कहा, 'मैं सकारात्मक सोच और सकारात्मक इरादे के साथ मैदान पर जाना चाहता था और ऐसा किया भी। गुरबाज और मैंने काफी क्रिकेट एकसाथ खेली है। हमारे बीच काफी अच्छा संवाद है। हम विकेट के बीच दौड़ लगाने के लिए एक-दूसरे के इशारे समझते हैं। हम अंडर-16 के दिनों से साथ खेल रहे हैं। गुरबाज ने जिस तरह मेरा समर्थन किया, उससे मुझे काफी मदद मिली और हमारे पक्ष में लय आई। मैं अपने और अपने देश के लिए काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।'
बता दें कि इब्राहिम जदरान और रहमानुल्लाह गुरबाज (65) ने पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद जादरान ने रहमत शाह (77*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े थे। जब वो आउट हुए तब अफगानिस्तान की टीम जीत से 93 रन दूर थी। यहां से रहमत शाह और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी (48*) ने अफगानिस्तान को जीत दिलाई।
अफगानिस्तान ने वनडे इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को मात दी। अफगानिस्तान की वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में यह तीसरी जीत रही। यह वर्ल्ड कप अफगानिस्तान के लिए शानदार बीत रहा है, जहां वो दो बड़े उलटफेर कर चुकी है। पाकिस्तान से पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को रौंदा था।