CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर गदगद हुए इब्राहिम जादरान, सचिन तेंदुलकर को कहा धन्यवाद

Australia v Afghanistan - ICC Men
इब्राहिम जादरान

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Afghanistan vs Australia) के बीच कड़ी टक्कर हो रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 291/5 का स्कोर बनाया। इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 129 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के बाद जादरान काफी खुश नजर आए।

अफगानिस्तान टीम की पारी के बाद बात करते हुए इब्राहिम जादरान ने कहा, 'वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाला पहला अफगानिस्तानी खिलाड़ी बनकर काफी अच्छा लग रहा है। मैं कई और शतक लगाना चाहता हूं। मैंने इस टूर्नामेंट के लिए बहुत मेहनत की है। मैं पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक बनाने से चूक गया। इसलिए मैं इस गेम में भरपाई करना चाहता था। विकेट काफी अच्छा रहा। हमारे पास मैसेज था कि हमें 280-285 रनों तक पहुंचना है। अगर हाथ में विकेट हो तो 300 और 330 तक पहुंचने की कोशिश होगी।’

जादरान ने आगे कहा, ‘हमने अपनी पारी के अंत में कुछ विकेट खोए लेकिन राशिद आए और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। हमारा लक्ष्य था कि कम से कम इतना स्कोर बनाया जाए और फिर फील्डिंग और गेंदबाजी अच्छी की जाए।'

अफगानिस्तानी ओपनर ने सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत का भी जिक्र किया और कहा, 'मैंने सचिन तेंदुलकर से बीते दिन काफी अच्छी बात की थी। उन्होंने हमारे साथ काफी अनुभव साझा किया, जिसे मैं बयां नहीं कर सकता हूं। मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारे साथ अनुभव साझा किया और उनकी बातों से मुझे काफी आत्मविश्वास भी मिला।

आपको बता दें कि इब्राहिम जादरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू से ही अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने इस मुकाबले में कंगारूओं के खिलाफ 143 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से शानदार 129 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications