T20 वर्ल्ड कप से पहले चार वॉर्म-अप मैच हुए रद्द, श्रीलंका-वेस्टइंडीज सहित 8 टीमों को लगा झटका

Scotland v UAE - ICC 2022 Men
Scotland v UAE - ICC 2022 Men's T20 World Cup Warm Up Match (Photo - Getty Images)

ICC 2022 Men's T20 World Cup में इन दिनों वार्म-अप मुकाबले खेले जा रहे हैं लेकिन पिछले चार मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए हैं। आज खेले जाने वाले तीनों मुकाबलों में एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। इससे पहले बीते बुधवार को खेला जाने वाला वार्म-अप मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। निश्चित रूप से ही यह उन सभी टीमों के लिए झटका है, जो इन मैचों में शामिल थी। मुकाबलों के रद्द होने की वजह से टीमों को लय में आने का मौका नहीं मिला है और निश्चित रूप से उनकी तैयारियों पर असर पड़ सकता है।

छठवें वार्म-अप मुकाबले में ज़िम्बाब्वे का सामना नामीबिया से होना था। दोनों टीमों का यह दूसरा वार्म-अप मुकाबला था। ज़िम्बाब्वे को अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 33 रनों से हार मिली थी, वहीं नामीबिया ने आयरलैंड को 11 रनों से हराया था।

सातवें वार्म-अप में श्रीलंका और आयरलैंड की भिड़ंत होनी थी लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया। श्रीलंका को अपने पहले वार्म-अप में जीत मिली थी जबकि आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा था।

आज के तीसरे और टूर्नामेंट के आठवें वार्म-अप मुकाबले में स्कॉटलैंड और यूएई की भिड़ंत होनी थी। स्कॉटलैंड ने अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी, वहीं यूएई को हार मिली थी। यह मुकाबला भी बिना टॉस के ही रद्द हो गया।

इससे पहले कल पांचवें वार्म-अप मुकाबले में वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स का सामना होना था। इस मुकाबले में भी बारिश की वजह से एक भी गेंद का खेल संभव नहीं हो पाया था। अपने पहले वार्म-अप मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत और नीदरलैंड्स को हार मिली थी।

आपको बता दें कि पहले राउंड में खेलने वाली सभी टीमों ने अपने वार्म-अप मैच खेल लिए हैं। वहीं सुपर 12 में सीधे जगह बनाने वाली आठ टीमों के बीच 17 अगस्त से वार्म-अप मुकाबले शुरू होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शेष वार्म-अप मैचों का शेड्यूल

17 अक्टूबर - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, गाबा, सुबह 9:30 बजे

17 अक्टूबर - न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, एलन बॉर्डर फील्ड, सुबह 9:30 बजे

17 अक्टूबर - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, गाबा, दोपहर 1:30 बजे

17 अक्टूबर - अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, एलन बॉर्डर फील्ड, दोपहर 1:30 बजे

19 अक्टूबर - अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, गाबा, सुबह 8:30 बजे

19 अक्टूबर - बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, एलन बॉर्डर फील्ड, दोपहर 1:30 बजे

19 अक्टूबर - न्यूजीलैंड बनाम भारत, गाबा, दोपहर 1:30 बजे

Quick Links

Edited by Prashant Kumar