30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले आगामी विश्व कप के लिये कमेंट्री पैनल का ऐलान किया गया है। आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर पैनल की घोषणा की है। इस पैनल में मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले, पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली और संजय मांजरेकर भी शामिल हैं।
आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सभी कमेंटेटर्स की सूची जारी की है। इसमें माइकल क्लार्क बतौर कमेंटेटर विश्व कप में अपना पर्दापण करने वाले हैं। इनके अलावा पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगाकारा भी कमेंट्री के माध्यम से खेल का आँखों देखा हाल सुनाने वाले हैं।
आईसीसी द्वारा चयनित इस पैनल में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शामिल है जिसमें सौरव गांगुली, वसीम अकरम और ग्रीम स्मिथ प्रमुख हैं। वहीं दूसरी ओर हर्षा भोगले को भी इस सूची में जगह मिली है। हर्षा भोगले अपनी बेहतरीन कमेंट्री के लिये विश्व भर में जाने जाते हैं।
इससे पहले आईसीसी ने अम्पायरों और मैच रेफरी के नाम का भी ऐलान किया था। विश्व कप का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल में खेला जाएगा जिसमें मैच रेफरी डेविड बून होंगे। ओपनिंग मैच में कुमार धर्मसेना ऑन-फील्ड अंपायरों में से एक होंगे, जबकि पॉल राइफल थर्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे । ब्रूस ऑक्सनफोर्ड दूसरे ऑन-फील्ड अंपायर और जोएल विल्सन मैच के लिए चौथे अंपायर होंगे।
विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा। विश्व कप का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाना है।
विश्व कप के लिये कमेंट्री पैनल इस प्रकार से है:
नासिर हुसैन, इयन बिशप, सौरव गांगुली, मेलानी जोन्स, कुमार संगाकारा, माइकल एथरटन, एलिसन मिशेल, ब्रेंडन मैकलम, ग्रीम स्मिथ, वसीम अकरम, शॉन पोलक, माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, माइकल होल्डिंग, इशा गुहा, पॉमी मबंगवा , संजय मांजरेकर, हर्षा भोगले, साइमन डूल, इयान स्मिथ, रमीज राजा, अतहर अली खान और इयान वॉर्ड।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।