आईसीसी (ICC) ने मई के महीने में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है। इसमें बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को जगह मिली है। वहीँ श्रीलंका के दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) और तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो (Asitha Fernando) को चुना गया है। महिला वर्ग में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ और तुबा हसन को चुना गया है। इसके अलावा जर्सी की ट्रिनिटी स्मिथ को भी नॉमिनेट किया गया है। विजेताओं का ऐलान विशेषज्ञों की राय और वोटिंग के आधार पर होगा।
श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज ने अपनी टीम की बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की जीत में अहम भूमिका अदा की। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। उन्होंने तीन पारियों में 172.00 की औसत से 344 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने 199 का सर्वाधिक स्कोर भी बनाया। यह स्कोर उन्होंने पहले टेस्ट में बनाया था और इसके बाद दूसरे मैच में श्रीलंका की पहली पारी में नाबाद 145 रन का योगदान दिया।
बांग्लादेश की हार के बावजूद उनके प्रमुख बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के लिए व्यक्तिगत तौर पर यह सीरीज काफी शानदार रही। सीरीज में मैथ्यूज के बाद रहीम दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। पहले मैच में जब टीम ने 24 के स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए थे, तो उन्होंने 105 रन बनाते हुए अपनी टीम को मुश्किल से निकाला था। इसके बाद दूसरे मैच में भी जल्दी विकेट गिर जाने के बाद वह अंत तक नाबाद रहे और 175 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
श्रीलंका के तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने दो मैचों में 16.62 की 13 सफलताएं अपने नाम की। उन्होंने पहले मैच के तीन विकेट हासिल किये थे लेकिन दूसरे मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए कुल 10 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान 51 रन देकर छह विकेट निकाले और अपनी टीम की जीत में अहम रोल अदा किया।