इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम को मिली बड़ी राहत, ‘पनौती’ अंपायर से छूटा पीछा

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम
सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम

Umpires For T20 WC Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच गया है। दुनिया को नया चैंपियन मिलने में सिर्फ तीन मुकाबले शेष रह गए हैं। दरअसल, गुरुवार से वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल शुरू होने जा रहा है। सेमीफाइनल के पहले आईसीसी ने उन अंपायरों की नाम की घोषणा कर दी है जो मुकाबले के दौरान मैदान पर अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भी अंपायरों की घोषणा कर दी गई है।

सेमीफाइनल के लिए अंपायरों का हुआ ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप के पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में मैदान पर अंपायरिंग की भूमिका रिचर्ड एलिंगवर्थ और नितिन मेनन संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑन फील्ड अंपायरिंग की भूमिका रॉड टकर और क्रिस गैफनी संभालते हुए दिखेंगे।

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले सेमीफाइनल के लिए अन्य अंपायरों की बात करें तो इस मुकाबले में तीसरे अंपायर की भूमिका रिचर्ड कैटलबोरो को दी गई है एहसान रजा फोर्थ अंपायर की भूमिका संभालते हुए नजर आएंगे। इस दमदार मुकाबले में मैच रेफरी की भूमिका रिची रिचर्डसन के हाथ में रहेगी।

भारत का छूटा पनौती अंपायर से पीछा

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में अन्य अंपायरों की बात करें तो मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका जोएल विल्सन के हाथ में रहेगी। मैच में चौथे अंपायर पॉल राइफल होंगे। भारत और इंगलैंड के बीच मैच रेफरी की भूमिका जेफ क्रो को दी गई है।

भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल से पहले बड़ी राहत रिचर्ड कैटलबोरो का मैदान पर अंपायरिंग नहीं करना है। दरअसल, भारत के लिए रिचर्ड कैटलबोरो काफी अनलकी साबित हुए हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल, 2019 के सेमीफाइनल, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल इन बड़े मुकाबलों में रिचर्ड कैटलबोरो ने मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई थी जिसमें भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में रिचर्ड कैटलबोरो का नहीं होना भारत के लिए अच्छी खबर है। भारतीय टीम इसका फायदा उठाकर इंग्लैंड को करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now