ICC Mens and Womens Players of the Month Nominees: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने दिसंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया है। मेंस और वूमेंस कैटेगरी में भारत की तरफ से 1-1 खिलाड़ी ने जगह बनाई है। बता दें कि दिसंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मुकाबले खेले गए थे और इसके अलावा भी कई टीमों के बीच टेस्ट मैच खेले गए थे।
मेंस कैटेगरी में जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेन पैटरसन नॉमिनेट हुए हैं। जसप्रीत बुमराह ने दिसंबर में तीन टेस्ट मुकाबले खेले और 22 विकेट लेने में सफल रहे। बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी के जरिए ऑस्टेलियाई बल्लेबाजों को लगातार परेशानी में डाला। पूरी उम्मीद है कि बुमराह इस अवार्ड को जीतने में सफल होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने भी दिसंबर में गेंदबाजी से कमाल किया। उन्होंने 17.64 की बेहतरीन औसत से 17 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। एडिलेड में उन्होंने 57 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीत अर्जित करने में कामयाब रही थी।
डेन पैटरसन पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीतने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। पैटरसन ने दिसंबर में 13 विकेट झटके। अपनी गेंदबाजी के दम पर पैटरसन ने दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के विरुद्ध 109 रन से जीत दर्ज करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में हुए मुकाले में पैटरसन 6 विकेट लेने में सफल हुए थे।
स्मृति मंधाना भी बनी सकती हैं प्लेयर ऑफ द मंथ
वूमेंस कैटेगरी में भारत की धाकड़ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस अवार्ड को जीतने की रेस में शामिल हैं। हालांकि, उनको ये अवार्ड जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की नोन्कुलूलेको मलाबा को पछाड़ना होगा। मंधाना ने दिसंबर में कुल 463 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। मलाबा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का लोहा मनवाया।
एनाबेल सदरलैंड दिसंबर में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ किए अपने ऑलराउंड प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहीं। दोनों वनडे सीरीज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीतने में भी सफल रहीं।