T20 World Cup 2024 में होगी भयंकर पैसों की बारिश; टूट जाएंगे प्राइज मनी के सभी रिकॉर्ड, IPL को भी छोड़ा पीछे

वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम होगी मालामाल (Photo Courtesy: X)
वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम होगी मालामाल (Photo Courtesy: X)

T20 World Cup 2024 Prize Money: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का धमाकेदार आगाज 1 जून से हो चुका है। वर्ल्ड कप के आगाज के बाद धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी बीच आईसीसी (ICC) ने बड़ी घोषणा करते हुए प्राइज मनी का ऐलान किया है। आईसीसी द्वारा इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 11.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 93.50 करोड़ रुपये) की रिकॉर्ड-तोड़ प्राइज मनी दी जाएगी।

टी20 वर्ल्ड कप विजेती को मिलेगी आईपीएल जीतने वाली टीम से ज्यादा धनराशि

आईसीसी ने अपने वेबसाइट पर प्राइज मनी की जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को खिताब के साथ रिकॉर्ड 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 20.3 करोड़ रुपये) की बड़ी धनराशि दी जाएगी, जो आईपीएल के मुकाबले ज्यादा है, क्योंकि हालिया सीजन जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपये ही मिले थे।

वहीं, उपविजेता को 1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर (10.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली हर टीम को आईसीसी की ओर 787,500 अमेरिकी डॉलर (6.5 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। इसके अलावा दूसरे दौर से आगे नहीं पहुंच पाने वाली यानी सुपर 8 तक पहुंचने वाली टीम को 382,500 अमेरिकी डॉलर (3.17 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। वहीं, सुपर-8 के बाद नौंवे से 12वें स्थान पर रहने वाली टीम को आईसीसी की ओर से 247,500 अमेरिकी डॉलर (2.05 करोड़ रुपये) की धनराशि दी जाएगी।

13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को भी होगा फायदा

टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली सभी टीमों को आईसीसी द्वारा 225,000 अमेरिकी डॉलर (1.87 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर हर टीम को मैच जीतने पर अतिरिक्त 31,154 अमेरिकी डॉलर (25.89 लाख रुपये) दिए जाएंगे। इसका मतलब कि टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफइनल को हटाकर 7 मैच जीतने वाली टीम लगभग 22.11 करोड़ रुपये कमाएगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी इस प्रकार है:

विजेता - 20.3 करोड़

उपविजेता- 10.6 करोड़

सेमीफाइनलिस्ट - 6.5 करोड़

सुपर 8 से बाहर- 3.17 करोड़

9 से 12वीं पोजिशन - 2.05 करोड़

13वें से 20वें स्थान - 1.87 करोड़

एक मैच जीतने के लिए एक्स्ट्रा मनी - 25.89 लाख

गौरतलब हो कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में हो रहा है। वहीं, टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में शुरूआती तीन मैचों में ही गजब का रोमांच देखने को मिला है और इस दौरान एक मुकाबला सुपर ओवर में भी पहुंचा। ऐसे में फैंस को आगामी मुकाबलों में काफी रोचकता देखने को मिल सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now