USA vs Canada: टी20 वर्ल्ड कप का हुआ धमाकेदार आगाज, 180 साल पुरानी इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खियां

Photo Courtesy : ESPNcricnifo
Photo Courtesy : ESPNcricnifo

USA vs CANADA World's First International Match 1844: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का बिगुल अमेरिका में बज चुका है। टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएसए ने कनाडा को 7 विकेट से एकतरफा मात दी है। 195 रन के लक्ष्य का पीछा मेजबान अमेरिका ने 17.4 ओवर में कर लिया। युएसए के लिए आरोन जोंस ने 40 गेंद पर 94 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। अमेरिका और कनाडा का क्रिकेट इतिहास बेहद ही पुराना है। दोनों टीमों के बीच पहला अनाधिकारिक अंतरराष्ट्रीय मैच 180 साल पहले सन् 1844 में खेला गया था, जहाँ कनाडा ने 23 रन से जीत प्राप्त की थी। यह मुकाबला भी न्यूयॉर्क के सैंट जॉर्जस क्लब ग्राउंड में खेला गया था।

180 साल पहले यूएसए और कनाडा के बीच खेला गया था पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

24 सितम्बर से 26 सितम्बर तक चले इस ऐतिहासिक मुकाबले में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में महज 82 रन बनाये। यूएसए के लिए सैम राइट ने 5 विकेट लिए तो हेनरी ग्रूम ने 3 विकेट झटके। कनाडा के लिए तीन बल्लेबाजों ने 12-12 रन का योगदान दिया। अपनी पहली पारी में अमेरिका भी केवल 64 रन पर ढेर हो गई और कनाडा ने पहली पारी में 18 रन की अहम बढ़त प्राप्त की। दूसरी पारी में भी कनाडा कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और पूरी टीम 63 रन पर सिमट गई। यूएसए के लिए हेनरी ग्रूम में इस बार 5 विकेट अपने नाम किये जबकि कनाडा के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड विंकवर्थ ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाये। 82 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका की टीम एक बार फिर केवल 58 रन बना सकी और मुकाबले को 23 रन से गंवा दिया। यूएसए के लिए सलामी बल्लेबाज जेम्स टर्नर ने 14 रन बनाये तो कनाडा के लिए जॉर्ज शार्प ने 6 विकेट प्राप्त किये।

आरोन जोंस के तूफ़ान में उड़ा कनाडा, यूएसए ने जीता ऐतिहासिक मुकाबला

डलास में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में मेजबान यूएसए ने कनाडा को एकतरफा 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में यूएसए ने इस टार्गेट को 17.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में यूएसए का ये अब तक का सबसे बड़ा रन चेज है। आरोन जोंस ने 94 रन की तूफानी पारी खेली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now