ICC ने अवार्ड के विजेताओं की घोषणा को लेकर किया बड़ा ऐलान, जसप्रीत बुमराह समेत कई धाकड़ खिलाड़ी दावेदार

Neeraj
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 29 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 29 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

Dates revealed for ICC Awards 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा हर साल दिए जाने वाले अवार्ड्स की घोषणा अगले पांच दिनों तक लगातार होनी है। ICC ने इस बात की जानकारी दी है कि 24 जनवरी से ही अवार्ड की घोषणा होने लगेगी जो अगले पांच दिनों तक चलेगी। पहले दो दिनों में साल की पांच बेस्ट टीमों का ऐलान किया जाएगा। इसमें पुरुषों के लिए तीनों फॉर्मेट की टीम और महिलाओं के लिए वनडे और टी-20 इंटरनेशनल की टीमें घोषित की जांएगी। सभी टीमों का ऐलान ICC वोटिंग अकादमी द्वारा किए गए चुनाव के आधार पर होगा। 25 जनवरी से ही व्यक्तिगत अवार्ड्स का ऐलान होना भी शुरू हो जाएगा।

Ad
Ad

पिछले साल सभी फॉर्मेट में काफी अधिक इंटरनेशनल क्रिकेट खेली गई जिसमें खास तौर से टेस्ट और टी-20 का दबदबा देखने को मिला। पिछले साल महिलाओं और पुरुषों दोनों के टी-20 विश्व कप खेले गए थे। इसको देखते हुए टीमों ने टी-20 मुकाबले अधिक खेलना पसंद किया था और यही वजह है कि पिछले साल खास तौर से पुरुष क्रिकेट में वनडे काफी कम देखने को मिले थे। 2004 से दिए जा रहे इन अवॉर्ड्स में व्यक्तिगत तौर पर पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर्स को सम्मानित किया जाने वाला है। भारत के जसप्रीत बुमराह का नाम भी शॉर्टलिस्ट में है।

ICC अवार्ड्स के घोषणा का शेड्यूल

शुक्रवार 24 जनवरी: साल की बेस्ट मेंस वनडे टीम, साल की बेस्ट विमेंस वनडे टीम, साल की बेस्ट मेंस टेस्ट टीम।

शनिवार 25 जनवरी: साल की बेस्ट विमेंस T20I टीम, साल की बेस्ट मेंस T20I टीम, ICC मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ICC विमेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर।

रविवार 26 जनवरी: ICC अंपायर ऑफ द ईयर, ICC मेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ICC विमेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ICC इमर्जिंग मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ICC इमर्जिंग विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर।

सोमवार 27 जनवरी: ICC मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ICC विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ICC मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर।

मंगलवार 28 जनवरी: साल की बेस्ट ICC महिला क्रिकेटर के लिए रचेल फ्लिंट ट्रॉफी, ICC पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गैरीफील्ड सोबर्स ट्रॉफी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications