ICC Test Cricketer of the Year 2024 Nominees: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के लिए नामांकित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। इसमें इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक, श्रीलंका के कमिंडू मेंडिस और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। भारत की ओर से इस साल जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट फॉर्मेट में खूब विकेट निकाले।
जो रूट ने 2024 में लगाया रनों का अंबार
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट का साल जलवा देखने को मिला। उन्होंने 17 मुकाबलों में 55.57 की औसत से 1556 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने इस साल टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली। इस साल उन्होंने अपने करियर की बेस्ट पारी मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ खेली और 262 रन बनाए।
जसप्रीत बुमराह भी हैं अवॉर्ड हासिल करने के दावेदार
भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह भी इस अवॉर्ड को जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उन्होंने 13 टेस्ट मुकाबलों में 14.92 की औसत से 71 विकेट अपने नाम किए। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों एक खिलाफ भी बुमराह का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। उन्होंने इस साल का अपना यादगार प्रदर्शन पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया।
वहीं, श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी कामिंडु मेंडिस की अगर बात करें, तो उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 74.92 की उम्दा औसत से 1049 रन बनाए। इस साल वह टेस्ट फॉर्मेट में 1000 रन के आंकड़े को पार करने वाले विश्व के छठे खिलाड़ी भी बने। मेंडिस ने श्रीलंका को अपनी घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। गाले में उन्होंने 250 गेंदों पर नाबाद 182 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 12 टेस्ट मैचों में 55 की औसत से 1100 रन बनाने में सफलता हासिल की, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे। मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ खेली उनकी 322 रनों की पारी सबसे यादगार रही।