अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने अंबाती रायडू पर अंतर्राष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी करने पर पाबंदी लगा दी है। रायडू आईसीसी द्वारा संदिग्ध एक्शन के चलते दिये गए 14 दिन के अंदर अपना गेंदबाजी टेस्ट देने में विफल रहे, इसीलिए उन पर तत्काल प्रभाव से नियम 4.2 के अंतर्गत गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी है। ये रोक उनके एक्शन की जांच होने और उस जांच में उनके गेंदबाजी एक्शन को ठीक पाए जाने तक बनी रहेगी।
33 वर्षीय खिलाड़ी को 13 जनवरी को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय अपने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते शक के घेरे में लिया गया था।
हालांकि अंबाती रायडू बीसीसीआई की इजाजत से नियम 11.5 के अंतर्गत घरेलू मैचों में गेंदबाजी कर सकते हैं। रायडू ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में आखिरी बार गेंदबाजी की थी। उन्होंने कुछ ओवर गेंदबाजी कर महज़ 13 रन खर्च किये थे। वहीं उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो वह क्रीज़ पर भी संघर्ष करते नज़र आये हैं। भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन ने कहा था कि वह रायडू को इंग्लैंड में खेले जाने विश्व कप के लिए नम्बर चार पर मौका देना चाहती है।
रायडू वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते दिखे थे मगर वह इस प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी नहीं रख सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी और एडिलेड में रन बनाने में नाकाम रहे रायडू को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए अंतिम मुकाबले में जगह नहीं दी गई थी। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की विजयी पारी खेली थी।
वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अभी तक खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों में वह उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 47 रन की पारी खेली थी।
Get Cricket News In Hindi Here.