आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को कल बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच खेलना है और मैच से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वॉर्म-अप मुकाबले में बुखार के कारण टीम से बाहर रहे युवराज सिंह अब फिट हो गए हैं और कल होने वाले मुकाबले में वो हिस्सा लेंगे। युवराज के फिट होने की जानकारी बीसीसीआई ने अपने ट्वीट के माध्यम से दी।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी को युवराज की वापसी से काफी मजबूती मिलेगी और ऐसी उम्मीद है कि युवी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आयें। आईपीएल में भी युवराज की ऊँगली में चोट लगी थी और उसके बाद लंदन आते ही वो बीमार पड़ गए और प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था। भारत ने पहले वॉर्म-अप मुकाबले में न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस की मदद से 45 रनों से हराया था। भारतीय गेंदबाजों ने मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और न्यूजीलैंड सिर्फ 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। उसके बाद लक्ष्य के दौरान कप्तान विराट कोहली एवं शिखर धवन ने बढ़िया पारियां खेली थी। युवराज सिंह के लिए 2017 आईपीएल कुछ ख़ास नहीं रहा था, लेकिन जिन मुकाबलों में उनका बल्ला चला था, उसमें उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। जनवरी में भारतीय टीम में लौटने वाले युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में 150 रनों की शानदार पारी खेली थी और धमाकेदार वापसी की थी। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में भी युवराज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी और एक बार फिर भारत के खिताब जीतने में युवी का अहम योगदान हो सकता है। 2000 आईसीसी नॉकआउट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले युवराज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और अपने आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी में वो यादगार प्रदर्शन जरुर करना चाहेंगे। उम्र और अनुभव को देखते हुए युवराज भारतीय टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं और इंग्लैंड के परिस्थितियों में उनका तजुर्बा काफी काम आएगा।