ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज पर ICC लगाएगी बैन? क्यों उठने लगे ऐसे सवाल, जानें क्या है नियम

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 2 - Source: Getty

ICC Could Take Action Against Mohammed Siraj and Travis Head: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC कार्रवाई कर सकती है। एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया था। हालांकि, मैच के तीसरे दिन दोनों खिलाड़ी आपस में अच्छे से बातचीत करते हुए नजर आए थे।

Ad

एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जीत के हीरो ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी। हेड का विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया था। उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज को बोल्ड किया था। उनका विकेट लेने के बाद सिराज काफी ज्यादा उत्साहित हो गए थे और उन्होंने विकेट का जश्न मनाते हुए हेड को ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने का इशारा किया था। इससे हेड चिढ़ गए थे और उन्होंने भारतीय गेंदबाज को कुछ बोला था। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को घूरते हुए भी दिखे थे।

Ad

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को ICC से मिल सकती है सजा

डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों को मैदान पर हुई अपनी विवादास्पद बहस के लिए अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, दोनों टीमें राहत की सांस ले सकती हैं, क्योंकि हेड या सिराज में से किसी को भी सस्पेंड नहीं किया जाएगा, क्योंकि आईसीसी की आचार संहिता में इस तरह की घटना के लिए कम सजा का प्रावधान है। लेकिन दोनों को फटकार लग सकती है।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड ने बयान देते हुए बताया था कि उन्होंने सिराज की गेंदबाजी की तारीफ की थी, लेकिन उन्होंने अलग तरह से रिएक्ट किया था। हालांकि, सिराज ने अपने बयान में बताया कि हेड झूठ बोल रहे हैं और उन्होंने हेड पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।

ब्रिस्बेन में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 मैच जीत चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत की कोशिश तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी। अब ये देखने वाली बात होगी कि इसमें कौन सी टीम कामयाब रहती है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications