भारत के लिए 'खौफ' का दूसरा नाम हैं ट्रेविस हेड, हर फॉर्मेट में मचाई है तबाही; इन आंकड़ों को देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

ट्रेविस हेड (Photo Credit_Getty)
ट्रेविस हेड (Photo Credit_Getty)

Travis Head records against India: टीम इंडिया पर्थ टेस्ट मैच में जीत का परचम लहराने के बाद अब एक दूसरे टेस्ट मैच में हार के कगार पर खड़ी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम दूसरे ही दिन हार के करीब खड़ी है। अगर भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट में इस स्थिति में पहुंची है, तो इसमें सबसे बड़ा कारण ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे हैं।

Ad

ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ इस मैच के दूसरे दिन धमाकेदार पारी खेलते हुए सिर्फ 141 गेंद में 17 चौके और 4 छक्कों की मदद से 140 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर इस टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार पर मजबूत बढ़त बनाकर इस टेस्ट मैच को अपनी तरफ मोड़ लिया है।

Ad

ट्रेविस हेड क्यों बन चुके हैं टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खौफ

भारत के लिए इस मैच में सबसे बड़ा खतरा बन चुके ट्रेविस हेड इस टेस्ट मैच में ही नहीं बल्कि वो हमेशा ही मेन इन ब्ल्यू के खिलाफ सबसे बड़ा सिर दर्द साबित हुए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ट्रेविस हेड क्यों बन चुके हैं सबसे बड़ा खौफ।

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड आज भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा संकट बन चुके हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच से लेकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ कई नायाब रिकॉर्ड्स कायम किए हैं।

Ad

भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का बेजोड़ रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड भारत के लिए एक बड़ा हेडेक बन चुके हैं। जिसे आप इन कुछ आंकड़ों से समझ जाएंगे। इस कंगारू बल्लेबाज की बात करें तो वो टीम इंडिया के खिलाफ रेड बॉल फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं, तो वहीं व्हाइट बॉल में भी उन्होंने भारत के खिलाफ सेंचुरी ठोकी है। इसके अलावा वो भारतीय टीम के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगा चुके हैं, तो साथ ही WTC फाइनल में भी सैकड़ा जड़ा है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के खिलाफ तूफानी फिफ्टी लगा चुके हैं। तो अब वो BGT में भी शतक ठोक चुके हैं।

Ad

इन शतकीय प्रहारों में उनका ओवर ऑल रिकॉर्ड कैसा रहा है, इस पर भी नजर डाल देते हैं। जब इस खूंखार बल्लेबाज के 2023 के बाद से अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो वो भारत के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट की 19 पारियों में करीब 62 की औसत से 1052 रन बना चुके हैं। जिसमें 4 अर्धशतकों के साथ ही 3 शतक लगाने में सफल रहे हैं। वहीं 2023 से अब तक बाकी सभी टीमों के खिलाफ हेड ने 54 पारी में 36.6 की औसलत से 1875 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 10 फिफ्टी के अलावा 3 शतक लगा चुके हैं।

इन रिकॉर्ड्स से साफ है कि ट्रेविड हेड भारतीय टीम के खिलाफ कितना बड़ा खतरा साबित हुए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications