3 बल्लेबाज जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट में जड़े हैं सबसे तेज शतक, ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ किया कमाल

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 2 - Source: Getty

3 batters with fastest hundred in day-night test: ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे अधिक डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और यही कारण है कि उनके खिलाड़ियों का इसमें अधिक जलवा देखने को मिला है। डे-नाइट टेस्ट में रन बनाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज इसमें तीन या उससे अधिक शतक लगा चुके हैं। टेस्ट में शतक लगाना एक बात है, लेकिन बहुत तेज शतक लगाना अलग बात है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक लगा चुके तीन बल्लेबाजों पर।

Ad

#3 असद शफीक

2016 में गाबा में खेले गए टेस्ट में पाकिस्तान पहली पारी में 142 रनों पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 287 रनों से पिछड़ गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 202/5 पर घोषित करके पाकिस्तान को 490 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 173 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुका था।

ऐसे में असद शफीक ने 140 गेंदों में शतक लगाते हुए पाकिस्तान को मैच से बाहर नहीं होने नहीं दिया था। शफीक 207 गेंदों में 137 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की पारी 450 के स्कोर पर समाप्त हुई और वे जीत के करीब पहुंचकर चूक गए।

#2 जो रूट

2017 में एजबेस्टन में खेले गए मैच में मैच में जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 139 गेंदों में शतक लगाया था। रूट ने पहली पारी में 189 गेंदों में 136 रनों की पारी खेली थी जिसमें 22 चौके शामिल रहे थे। इसी पारी में एलिस्टेयर कुक ने 243 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने टेस्ट को पारी और 209 रन के बड़े अंतर से जीता था।

#1 ट्रेविस हेड

डे-नाइट टेस्ट में जब सबसे तेज शतक की बात करेंगे तो ऊपर से तीन बार ट्रेविस हेड का नाम लगातार आपको देखने को मिलेगा। हेड ने भारत के खिलाफ एडिलेड में केवल 111 गेंदों में शतक लगाते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले उन्होंने 2022 में होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 112 गेंदों में डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाया था।

हेड इसके अलावा 2022 में एडिलेड में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 125 गेंदों में भी शतक लगा चुके हैं। वह डे-नाइट टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हेड के तीनों ही शतक काफी तेजी से आए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications