आईसीसी वर्ल्ड कप लीग-2 राउंड 13 के 5वें मुकाबले में नेपाल (Nepal Cricket Team) ने ओमान (Oman Cricket Team) को 7 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 46.5 ओवर में सिर्फ 163 रन पर ही सिमट गई। जवाब में नेपाल ने इस टार्गेट को 33.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी के साथ हासिल कर लिया।
ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान ने 15 रन तक 2 विकेट गंवा दिए और 49 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी। पिछले मैच के हीरो कश्यप प्रजापति इस मुकाबले में महज 2 रन बनाकर ही आउट हो गए। शोएब खान भी मात्र 2 ही रन बना पाए।
करन केसी ने 5 विकेट लेकर ओमान को किया धराशायी
कप्तान जीशान मकसूद और संदीप गौड़ ने छठे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। मकसूद ने सबसे ज्यादा 52 और संदीप ने 47 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम सिर्फ 163 रन बनाकर आउट हो गई। नेपाल की तरफ से करन केसी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और सिर्फ 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। कुशल भरतेल और आसिफ शेख की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए ही 114 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। कुशल ने 56 और आसिफ ने 62 रनों की पारी खेली। इसके बाद रोहित पौडेल ने भी 26 रनों का योगदान दिया। टीम ने बीच में अपने 3 विकेट जल्दी-जल्दी जरूर गंवाए लेकिन इसके बावजूद टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया। ओमान की तरफ से फयाज बट्ट ने 2 विकेट लिए।