जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 (World Cup Qualifier) के वॉर्म-अप मैचों की शुरूआत हो गई है और पहले दिन कुल मिलाकर पांच मुकाबले खेले गए। इस दौरान आयरलैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, यूएई और श्रीलंका की टीमों ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।
बुलावायो में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने यूएसए को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएस की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 312 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान मोनांक पटेल ने 77 और आरोन जोंस ने 89 रनों की पारी खेली। हालांकि आयरलैंड ने इस टार्गेट को 45.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैरी टेक्टर ने 123 गेंद पर 149 रनों की विस्फोटक पारी खेल टीम को जीत दिला दी।
हरारे में खेले गए वॉर्म-अप मैच में वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को 91 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 48.4 ओवर में 264 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 33.5 ओवर में 173 रन बनाकर सिमट गई। ब्रेंडन मैकमुलेन ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाए।
सिकंदर रजा ने 67 गेंद पर 110 रनों की विस्फोटक पारी खेली
हरारे में ही खेले गए एक और मैच में जिम्बाब्वे ने ओमान को 28 रनों से हराया। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 367 रन बनाए। सिकंदर रजा ने 67 गेंद पर 110 रनों की विस्फोटक पारी खेली। ओमान की टीम ने भी कड़ा जवाब दिया लेकिन 49.4 ओवर में 339 रन ही बना पाए। आकिब इलियास ने 115 रनों की पारी खेली।
वहीं एक और मैच में यूएई ने नेपाल को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 49.5 ओवर में 275 रन बनाए। जवाब में यूएई ने रोहन मुस्तफा के 77 रनों की बदौलत 49.5 ओवर में टार्गेट को हासिल कर लिया।
श्रीलंका की टीम ने नीदरलैंड को 3 विकेटों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 45.3 ओवर में 214 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने टार्गेट को 37.1 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान दसुन शनाका ने 52 गेंद पर नाबाद 67 रन बनाए।