आईसीसी ने बताया कि WTC Final में तीन मैच होना क्यों संभव नहीं है

इंडिया  vs न्यूजीलैंड
इंडिया vs न्यूजीलैंड

आईसीसी ने बताया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में तीन मैचों का आयोजन क्यों नहीं हो सकता है। आईसीसी के सीईओ ज्योफ अलारडाइस ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल शेड्यूल इस वक्त इतना बिजी है कि तीन मैचों का आयोजन संभव नहीं है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा। ये मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम कर लेगी। इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के विजेता का फैसला करने के लिए तीन मैच होते तो ज्यादा अच्छा होता।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने बताया कि वो बल्लेबाजी करते वक्त अपने साथ लाल रुमाल क्यों रखत हैं

आईसीसी सीईओ के मुताबिक इंटरनेशनल शेड्यूल की वजह से ये फैसला लिया गया है

हालांकि ज्योफ अलारडाइस का कहना है कि तीन मैचों के आयोजन में पूरे एक महीने लगेंगे जो वर्तमान इंटरनेशनल कैलेंडर में संभव नहीं है। एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,

इंटरनेशनल क्रिकेट का शेड्यूल ऐसा है कि हमारे पास इन मैचों के आयोजन के लिए एक महीने का समय नहीं है। इसीलिए एक मैच के फाइनल का फैसला किया गया था।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम पर काफी सवाल उठाए गए थे। क्योंकि दो मैचों की सीरीज और पांच मैचों की सीरीज खेलने वाली टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं था। इसके बाद टूर्नामेंट के मध्य में प्वॉइंट सिस्टम के नियमों में बदलाव कर दिया गया। आईसीसी सीईओ के मुताबिक उन्हें इस टूर्नामेंट के प्वॉइंट सिस्टम में कोई कमी नहीं दिखती है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से ये खेला गया उस फॉर्मेट से हम काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें: "रोहित शर्मा जैसे शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाज को इंग्लैंड में स्विंग से दिक्कत हो सकती है"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता