पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सलमान बट्ट ने बताया है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को क्यों इंग्लैंड में दिक्कतें आ सकती हैं। उनके मुताबिक रोहित शर्मा शॉट्स खेलने वाले खिलाड़ी हैं और इसी वजह से उन्हें स्विंग के खिलाफ परेशानी हो सकती है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने बताया कि इंग्लिश कंडीशंस में ड्यूक बॉल से गेंद काफी स्विंग होती है और इससे बल्लेबाजों को दिक्कतें होती हैं। इससे पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने कहा था कि रोहित शर्मा इंग्लैंड में काफी रन बनाएंगे। हालांकि सलमान बट्ट इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं।
ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बताया कि जब सौरव गांगुली को हटाकर राहुल द्रविड़ को कप्तान बनाया गया था तब टीम में कैसा माहौल था
रोहित शर्मा को लेकर सलमान बट्ट की प्रतिक्रिया
उन्होंने बताया कि इंग्लैंड में किस तरह से सफल हुआ जा सकता है। सलमान बट्ट ने कहा,
रोहित शर्मा जैसे शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाजों को इंग्लैंड में स्विंग के खिलाफ दिक्कतें हो सकती हैं। वीरेंदर सहवाग का खुद का हैंड-आई कॉर्डिनेशन काफी शानदार था लेकिन हर बल्लेबाज को स्विंग के सामने जरूर परेशानी आती है। सहवाग को भी ये बात पता है। रोहित शर्मा ने भले ही वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कई शतक इंग्लैंड में लगाए थे लेकिन वो सफेद गेंद से मैच था, ड्यूक बॉल से टेस्ट मैच नहीं हो रहा था। अगर बल्लेबाजों को वहां सफल होना है तो फिर उन्हें ड्यूक बॉल के खिलाफ थोड़ा धैर्य रखना होगा।
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि रोहित शर्मा एक ओपनर के तौर पर इंग्लैंड में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा जिस क्वालिटी के प्लेयर हैं उससे उन्हें एक टेस्ट ओपनर के तौर पर इंग्लैंड में सफलता मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: भारत की दो टीमों के बीच हुए इंट्रा-स्क्वॉड मैच की हाईलाइट, के एल राहुल ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर लगाया छक्का