अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बैट ट्रेकिंग टेक्नोलॉजी का परिचय कराने जा रहा है। इस बात की पुष्टि टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) से शीर्ष ईकाई ने 15 अक्टूबर को की थी। टी20 विश्व कप का शुभारंभ 17 अक्टूबर से हुआ।
आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, 'क्रिकेट में पहली बार, हम बल्ले से ट्रेकिंग भी देखेंगे, जो हॉक-आई द्वारा चुनिंदा मैचों में उनकी बॉल ट्रेकिंग और बल्ले के किनारे लगने वाले डिटेक्शन सेवाओं के अलावा प्रदान की जाएगी।'
विज्ञप्ति में आगे कहा गया, 'इसके अलावा, दर्शक सुपर 12 चरण से प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी में, 4 डी रीप्ले से रीप्ले दृश्यों के आसपास मल्टी-एंगल स्पिन से दृश्यों को देखने में सक्षम होंगे।'
'आईसीसी टीवी प्रोडक्शन सभी स्थानों पर कम से कम 35 कैमरा लगाएंगे। दर्शकों को संपूर्ण कवरेज मिलने की उम्मीद है, जिसमें लाइव प्लेयर ट्रेकिंग और डायनामिक फील्ड प्लॉट शामिल रहेगा।'
आईसीसी ने खुलासा किया कि टी20 विश्व कप 2021 का कवरेज अब तक का सबसे व्यापक है, 'आईसीसी के प्रसारण भागीदारों से लेकर 200 से ज्यादा देशों में फैंस के लिए लिनियर और ओटीटी चैनलों पर लगभग 10,000 घंटे का लाइव कवरेज होगा।'
कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे दिग्गज खिलाड़ी
आईसीसी ने इसके साथ ही सितारों से सजी कमेंट्री टीम की घोषणा भी की, जिसमें नासिर हुसैन, हर्षा भोगले, इयान बिशप, नटाली गेरमानोस, सुनील गावस्कर, माइकल एथरटन, साइमन डुल, रसेल अर्नोल्ड, अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, अथर अली खान, बाजिद खान, एमपमेलेलो एमबांग्वा, प्रेस्टन मोमसेन, डैनी मॉरिसन, मार्क निकोलस, नियाल ओ ब्रायन और एलेन विलकिंस शामिल हैं।
इसके अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन व पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे।
डैरेन सैमी ने कहा, 'टी20 क्रिकेट फैंस को बहुत रोमांचित करता है और इसमें कोई हैरानी नहीं कि यह खेल की वैश्विक प्रगति का वाहन माना जा रहा है। मेरा विश्वास कीजिए, इस टूर्नामेंट में आसान मैच होना नहीं है और मेरे लिए दो बार ट्रॉफी को ठाना किसी सपने से कम नहीं था। मैं वेस्टइंडीज के खिताब की रक्षा करने का समर्थन कर रहा हूं, लेकिन मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। इस बार कमेंट्री बॉक्स में बैठना काफी सम्मान की बात होगी।'