ICC Men's Player of the Month Nominees April: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने अप्रैल महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया है। इस अवॉर्ड को जीतने की रेस में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें पहला नाम जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेस्सींग मुजरबानी का नाम है। मुजरबानी ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।
28 वर्षीय ये प्लेयर सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे। उन्होंने इस मुकाबले में पहली पारी में 3 विकेट हासिल किए थे, जिसमें कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का विकेट भी शामिल था। इसके बाद ब्लेस्सींग ने दूसरी पारी में अपना पूरा जोर लगाते हुए 6 विकेट झटके। उनके इस दमदार प्रदर्शन की वजह से जिम्बब्व्वे ने इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया था। ब्लेस्सींग प्लेयर ऑफ़ द मंथ का खिताब जीतने में भी कामयाब रहे थे।
इस लिस्ट में शामिल दूसरे खिलाड़ी का नाम मेहदी हसन मिराज है। जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट में उन्होंने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया। जिम्बाब्वे की पहली पारी में मामूली स्कोर पर आउट होने के बाद, मिराज ने पहली पारी में 162 गेंदों पर 104 रन बनाए और बांग्लादेश की बल्लेबाजी को मजबूती दी, जिससे टीम को बढ़त मिली थी। इसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया, जिससे बांग्लादेश ने चटगांव में एक पारी और 106 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज बराबर कर ली।
लगातार दो मैचों में फाइफर लेने का बेन सियर्स को मिला इनाम
कीवी गेंदबाज बेन सियर्स इस लिस्ट में शामिल तीसरे खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में वह बेहतरीन लय में नजर आए थे। उन्होंने सीरीज के अंतिम दो वनडे मैचों में फाइफर लेकर धमाल मचा दिया था।
हैमिल्टन में सीरीज के दूसरे वनडे में, सीयर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के मध्यक्रम को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया था। उन्होंने 5/59 के आंकड़े दर्ज करने के बाद साथ न्यूजीलैंड को 84 रन से जीत दिलाई और सीरीज पर कब्जा किया। इसके बाद, माउंट माउंगानुई में अंतिम वनडे में, उन्होंने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में 5/34 के आंकड़े के साथ पांच विकेट चटकाए।
उनकी इस परफॉरमेंस की मदद से न्यूजीलैंड ने 43 रन की जीत हासिल की और वनडे सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। सीयर्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया क्योंकि उन्होंने 9.30 की औसत और 5.07 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट झटके थे।
विमेंस कैटेगरी में ये प्लेयर्स हुईं नॉमिनेट
विमेंस कैटेगरी में इस अवॉर्ड को जीतने की रेस में जो तीन प्लेयर्स शामिल हैं, उसमें सबसे पहला नाम स्कॉटलैंड की कप्तान कैथरीन ब्रायस का है। उनके अलावा हेली मैथ्यूज और पाकिस्तान की फातिमा शेख भी इस अवॉर्ड को जीतने की रेस में शामिल हैं।