ICC Rankings: बाबर आजम की बादशाहत खत्म करने के करीब शुभमन गिल, शतक के बावजूद रोहित शर्मा को हुआ नुकसान; विराट कोहली को भी लगा झटका 

India v England - 2nd ODI - Source: Getty
India v England - 2nd ODI - Source: Getty

ICC ODI Rankings Update: आईसीसी ने इस हफ्ते की हालिया रैंकिंग अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले दो मैच खेले गए। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट एवं ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट खेला गया। पाकिस्तान में खेली जा रही त्रिकोणीय वनडे सीरीज के पहले दो मैच को भी रैंकिंग में जगह दी गई है।

Ad

शुभमन गिल दूसरे स्थान पर पहुंचे, विराट कोहली टॉप 5 से बाहर

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आज़म पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं भारत के शुभमन गिल एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कटक में बेहतरीन शतक लगाने के बावजूद रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब तीसरे स्थान पर हैं, वहीं खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली दो स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर खिसक गए हैं। श्रेयस अय्यर एक स्थान के फायदे से टॉप 10 में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के बेन डकेट सात स्थान के फायदे से 47वें और फिल सॉल्ट 6 स्थान के फायदे से 70वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स 23 स्थान के जबरदस्त फायदे से संयुक्त 47वें स्थान पर आ गए हैं, वहीं यूएसए के मिलिंद कुमार 15 स्थान के फायदे से टॉप 100 में 96वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

कुलदीप यादव को हुआ बड़ा नुकसान, रवींद्र जडेजा टॉप 10 के करीब

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद खान पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं भारत के कुलदीप यादव तीन स्थान के नुकसान से पांचवें एवं मोहम्मद सिराज चार स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर खिसक गए हैं। रवींद्र जडेजा 11वें और मोहम्मद शमी 14वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के अबरार अहमद 14 स्थान के फायदे से 70वें और न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल 31 स्थान के जबरदस्त फायदे से 75वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर कायम हैं, वहीं भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा 10वें स्थान पर मौजूद हैं।

ICC टेस्ट रैंकिंग में भी हुए बड़े बदलाव

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पांचवें स्थान पर कायम हैं, वहीं श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहतरीन शतक लगाने वाले एलेक्स कैरी 11 स्थान के फायदे से 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही उस्मान ख्वाजा दो स्थान के फायदे से टॉप 10 में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के कुसल मेंडिस 14 स्थान के फायदे से अब 28वें स्थान पर हैं।

आयरलैंड के लोरकान टकर पांच स्थान के फायदे से 49वें, एंडी मैकब्रायन 17 स्थान के फायदे से 70वें, एंडी बैलबर्नी आठ स्थान के फायदे से 84वें और मार्क अडेयर 15 स्थान के फायदे से 96वें स्थान पर हैं।

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन एक स्थान के फायदे से पांचवें और श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या एक स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर ज़िम्बाब्वे के बेलसिंग मुज़राबानी 14 स्थान के फायदे से 29वें, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुहनेमन नौ स्थान के फायदे से 44वें और श्रीलंका के निशान पेरिस सात स्थान के फायदे से 89वें स्थान पर हैं।

आयरलैंड के बैरी मैकार्थी 22 स्थान के फायदे से 59वें, एंडी मैकब्रायन पांच स्थान के फायदे से 80वें और मैथ्यू हम्फ्रीज 67 स्थान के जबरदस्त फायदे से 82वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ज़िम्बाब्वे के रिचर्ड एनगार्वा 15 स्थान के फायदे से 83वें स्थान पर हैं। टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर कायम हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications