आईसीसी (ICC) ने सितम्बर महीने के लिए पुरुष और महिला वर्ग के लिए प्लेयर ऑफ़ द मन्थ नोमिनेशन के खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। कुछ मजबूत दावेदारों की घोषणा आईसीसी ने की है। पुरूषों में बांग्लादेश के स्पिनर नसुम अहमद, नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिचाने और अमेरिका के पावर हिटर जसकरण मल्होत्रा शामिल हैं। महिला वर्ग में इंग्लिश कप्तान हीदर नाईट, उनकी साथी खिलाड़ी चार्ली डीन और दक्षिण अफ्रीका की लीजेल ली को इस अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है।
नसुम अहमद न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी घरेलू टी20 सीरीज में बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी थे, दर्शकों को उनकी सटीक लाइन और लेंथ से उन्होंने प्रभावित किया गया था। उन्होंने चौथे मैच में 4/10 के सनसनीखेज प्रदर्शन के साथ सीरीज में 8 विकेट झटके। उनके कारनामों ने मेजबानों को मेहमानों के खिलाफ 3-2 के अंतर से जीत हासिल करने में मदद की।
संदीप लामिचाने अब तक के अपने छोटे से करियर में अपनी चतुर गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। उन्होंने सितंबर के महीने में इस प्रभावशाली प्रदर्शन को जारी रखा, वह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में स्टैंडआउट गेंदबाज के रूप में उभरे। छह एकदिवसीय मैच खेलते हुए उन्होंने 7.38 की औसत से 18 विकेट चटकाए। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उन्होंने 11 रन देकर 6 विकेट हासिल किये और इन आंकड़ों ने सभी का ध्यान भी आकर्षित किया।
यूएसए के जसकरण मल्होत्रा के लिए भी सितम्बर का महीना काफी यादगार रहा है। वह अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में पापुआ न्यू गिनी के विरुद्ध खेलते हुए जसकरण के बल्ले से ये छक्के आए। 6 वनडे में उन्होंने कुल 261 रन बनाए।
नोमिनेट किये गए खिलाड़ियों को फैन्स आईसीसी की वेबसाईट पर जाकर वोट दे सकते हैं। इसके बाद विजेताओं की घोषणा होगी।