आईसीसी (ICC) ने जनवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए चुने गए खिलाड़ियों के नामों का खुलासा कर दिया है। पुरुष खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों को चुना गया है। अंडर-19 के खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस और सीनियर टीम के कीगन पीटरसन को शामिल किया गया है। वहीं बांग्लादेश के तेज गेंदबाज एबादत होसैन को भी शामिल किया गया है। महिला वर्ग में श्रीलंका की चमारी अटापट्टू, वेस्टइंडीज की डिआंड्रा डॉटिन तथा इंग्लैंड की हीथर नाइट को शामिल किया गया है। विजेताओं का ऐलान वोटिंग प्रक्रिया के बाद किया जायेगा।
डेवाल्ड ब्रेविस ने हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी अंडर-19 टूर्नामेंट में बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया था और सभी का मनोरंजन किया। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स की तरह बल्लेबाजी का अंदाज होने की वजह से इन्हें 'बेबी एबी' भी कहा जाता है। इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में जबरदस्त तरीके से बल्ले के साथ दमखम दिखाया और एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था । ब्रेविस ने 6 मैचों में 84.33 की औसत के साथ 506 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा गेंद से भी उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किये। ब्रेविस को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका की भारत के खिलाफ सीरीज जीत में टीम के लिए बल्लेबाज कीगन पीटरसन की भूमिका बहुत अहम रही थी और वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। सीरीज में अपनी टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए पीटरसन ने आखिरी दो मैचों में 61 की औसत से 244 रन बनाए और इस दौरान आखिरी मैच की चौथी पारी में 82 रन की जुझारू पारी भी शामिल थी। उनकी इस पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीत हासिल करते हुए 2-1 से सीरीज भी अपने नाम की थी। सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए पीटरसन प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने गए थे।
बांग्लादेश के तेज एबादत होसैन ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था और पहले टेस्ट मैच में अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान दिया था। दो मैचों की सीरीज में एबादत ने 9 विकेट अपने नाम किये थे। इस दौरान पहले टेस्ट की तीसरी पारी में उन्होंने 6/46 के आंकड़े दर्ज कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और मैच में 7 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने थे।