मार्च माह के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ (ICC Player of the Month) के विजेताओं का ऐलान हो चुका है। इस अवार्ड के लिए पुरुष वर्ग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को चुना गया है, जबकि महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की ओपनर रचेल हेंस ने बाजी मारी है। आईसीसी ने सोमवार को विजेता खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। इन खिलाड़ियों को पिछले महीने उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से अवार्ड का विजेता चुना गया है।
बाबर आजम के अलावा ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को भी नॉमिनेट किया गया था लेकिन पाकिस्तानी कप्तान ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर अवार्ड जीतने में कामयाबी हासिल की। बाबर दो बार यह अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले उन्होंने अप्रैल 2021 में भी यह अवार्ड जीता था।
हाल ही में समाप्त हुई बेनॉड-कादिर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में बाबर आजम ने मैच की चौथी पारी में अपनी टीम के लिए 196 रन की पारी खेली थी और मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 78 की जबरदस्त औसत से 390 रन बनाये।
इसके अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में क्रमशः 57 और 114 का स्कोर बनाया था। दूसरे वनडे में उनकी शतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान ने रिकॉर्ड लक्ष्य चेस किया था।
महिला वर्ग में रचेल हेंस बनीं विजेता
ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ ओपनर रचेल हेंस ने आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ की रेस में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन और दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट को पछाड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 की जीत में रचेल हेंस का अहम योगदान रहा। मार्च में खेले आठ मैचों में उन्होंने 61.28 की औसत से 429 रन बनाये। इस दौरान हेंस ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में 130 रन की शानदार पारी भी खेली थी। वहीँ सेमीफाइनल में भी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 85 रन की पारी खेली थी।