विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा, गेंदबाजी में भी भारतीय खिलाड़ी की छलांग

India v Australia - 4th Test: Day 4
Virat Kohli - ICC Test Ranking

आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते भारत - ऑस्ट्रेलिया चौथा, दक्षिण अफ्रीका - वेस्टइंडीज दूसरा और न्यूजीलैंड - श्रीलंका पहला टेस्ट खेला गया। इसके अलावा बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 के वनडे मुकाबले भी खेले गए।

टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हारने की वजह से चार अंकों का नुकसान हुआ लेकिन वह पहले ही स्थान पर हैं। भारतीय टीम को 2-1 से सीरीज जीत की वजह से चार अंक मिले और वह 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन पहले और स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 में ट्रैविस हेड पांचवें स्थान पर हैं, वहीं उस्मान ख्वाजा दो स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं। केन विलियमसन छठे स्थान पर कायम हैं, लेकिन उन्हें 35 अंकों का फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल करियर बेस्ट आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से टॉप 10 में ऋषभ पंत नौवें और रोहित शर्मा 10वें स्थान पर हैं।

टॉप 10 से बाहर विराट कोहली सात स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा शुभमन गिल 17 स्थान के फायदे से 46वें और अक्षर पटेल आठ स्थान के फायदे से 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा 14 स्थान के फायदे से 15वें और एडेन मार्करम 11 स्थान के फायदे से 22वें, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज दो स्थान के फायदे से 17वें और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन 11 स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर हैं।

R Ashwin - ICC Test Ranking
R Ashwin - ICC Test Ranking

गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन पहले स्थान पर हैं और उन्हें 10 अंकों का फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड के टिम साउदी 6 स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स 10 स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं, वहीं अक्षर पटेल एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं।

वनडे रैंकिंग में नेपाल के रोहित पॉडेल चार स्थान के फायदे से 55वें और आसिफ शेख 16 स्थान के फायदे से 62वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में संदीप लामिचाने 5 स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं।

टी20 रैंकिंग में बांग्लादेश के नजमुल होसैन शंटो 68 स्थान के जबरदस्त फायदे से 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं लिटन दास 9 स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में बांग्लादेश के मुस्ताफिज़ुर रहमान 16 स्थान के फायदे से 20वें और शाकिब अल हसन नौ स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment