आईसीसी रैंकिंगइंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। बारिश और खराब रोशनी के कारण लगातार दूसरा मैच प्रभावित हुआ और इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा किया। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड (106) चौथे स्थान पर ही है, लेकिन उन्हें दो अंकों का फायदा हुआ। पाकिस्तान (85) को सीरीज हारने के कारण एक अंक का नुकसान हुआ, लेकिन वह सातवें स्थान पर ही हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ और विराट कोहली पहले दो स्थान पर कायम हैं, वहीं पाकिस्तान के बाबर आज़म ने भी पांचवां स्थान बरकरार रखा है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स एक स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं जो रुट नौवें स्थान पर कायम हैं। भारत की तरफ से टॉप 10 में कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा आठवें और अजिंक्य रहाणे दसवें स्थान पर हैं।टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के जोस बटलर 9 स्थान के फायदे से 21वें और जैक क्रॉली 53 स्थान के जबरदस्त फायदे से 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के अज़हर अली 11 स्थान के फायदे से 23वें और मोहम्मद रिज़वान तीन स्थान के फायदे से 72वें स्थान पर हैं।जैक क्रॉली गेंदबाजी रैंकिंग में स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे स्थान पर कायम हैं, वहीं 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन 6 स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और पांच स्थान के नुकसान से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह टॉप 10 में एकमात्र गेंदबाज हैं और वह नौवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के फवाद आलम 22 स्थान के फायदे से 94वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं पाकिस्तान के ही असद शफीक 9 स्थान के फायदे से 100वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 🚨 James Anderson back in the top 10 🚨After bagging his record 600th victim and 29th five-for in the third #ENGvPAK Test, Anderson has moved up six places in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for bowlers 🔥 pic.twitter.com/b58ydPYf0N— ICC (@ICC) August 26, 2020600.#ENGvPAK pic.twitter.com/3TTbv67Fsm— ICC (@ICC) August 25, 2020ऑलराउंडरों की रैंकिंग में बेन स्टोक्स एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से जेसन होल्डर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं क्रिस वोक्स एक स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा स्टुअर्ड ब्रॉड भी दसवें स्थान पर कायम हैं।आईसीसी रैंकिंग अपडेट टॉप 10 बल्लेबाज1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 9112 विराट कोहली भारत 8863 मार्नस लैबुशेन ऑस्ट्रेलिया 8274 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 8135 बाबर आज़म पाकिस्तान 7976 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 7937 चेतेश्वर पुजारा भारत 7668 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 7609 जो रुट इंग्लैंड 73810 अजिंक्य रहाणे भारत 726टॉप 10 गेंदबाज1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 9042 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 8453 नील वैगनर न्यूजीलैंड 8434 टिम साउदी न्यूजीलैंड 8125 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 8106 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 8027 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 7968 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 7819 जसप्रीत बुमराह भारत 77910 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 770यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय