ICC T20I Rankings Update: आईसीसी ने इस हफ्ते की हालिया रैंकिंग अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले तीन मैच खेले गए। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट खेला गया। इन सभी मैच को रैंकिंग में जगह दी गई है।
वरुण चक्रवर्ती सीधे टॉप 5 में पहुंचे, आदिल रशीद पहले स्थान पर
टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के वरुण चक्रवर्ती को जबरदस्त फायदा हुआ है और वह 25 स्थान की छलांग लगाकर सीधे पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद एक स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के ही जोफ्रा आर्चर भी 13 स्थान के फायदे से टॉप 10 में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर अक्षर पटेल पांच स्थान के फायदे से 11वें, हार्दिक पांड्या आठ स्थान के फायदे से 43वें और इंग्लैंड के मार्क वुड पांच स्थान के फायदे से 69वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा को भी हुआ फायदा
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के तिलक वर्मा एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर कायम हैं। संजू सैमसन को 12 स्थान का बड़ा नुकसान हुआ है और अब वह 29वें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा 59 स्थान के चौंकाने वाले फायदे से 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन पांच स्थान के फायदे से 32वें और बेन डकेट 28 स्थान के फायदे से 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के हार्दिक पांड्या टॉप पर कायम हैं, वहीं इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
ICC टेस्ट रैंकिंग में भी हुए बड़े बदलाव
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के नोमान अली चार स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वेस्टइंडीज के जोमेल वैरिकन 16 स्थान के फायदे से 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के साजिद खान दो स्थान के फायदे से 21वें और वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती 6 स्थान के फायदे से 59वें स्थान पर हैं।
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान दो स्थान के फायदे से 15वें और वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट आठ स्थान के फायदे से 44वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के रविंद्र जडेजा पहले स्थान पर कायम हैं।