ICC ने दी पाकिस्तान को राहत, रावलपिंडी पिच की रेटिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट 

आईसीसी ने पिच को औसत से नीचे करार दिया था
आईसीसी ने पिच को औसत से नीचे करार दिया था

पिछले महीने आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज (PAK vs ENG) के पहले टेस्ट मुकाबले के बाद रावलपिंडी की पिच को औसत से नीचे करार दिया था और एक डिमेरिट पॉइंट भी वेन्यू को दिया था। हालाँकि, इस कार्रवाई को लेकर पीसीबी (PCB) ने अपील की थी और अब आईसीसी ने राहत देते हुए अपनी रेटिंग को रद्द कर दिया है, साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट भी वापस ले लिया है।

बता दें कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत रावलपिंडी से की थी। इस मुकाबले में कुल मिलाकर 1768 रन बने थे और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पिच बल्लेबाजी के लिए कितनी सपाट थी। इसी वजह से आईसीसी ने इस पिच को औसत से नीचे का करार दिया था। ये लगातार दूसरी बार था जब रावलपिंडी की पिच को एवरेज प्वॉइंट मिला है। इससे पहले मार्च 2022 में भी यहां पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला गया था और उस वक्त भी इस पिच को आईसीसी ने औसत से नीचे करार दिया था और अब एक बार फिर वैसा ही हुआ है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर पांच साल के दौरान किसी वेन्यू को पांच डिमेरिट प्वॉइंट मिल जाते हैं तो फिर वहां पर एक साल के लिए इंटरनेशनल मैचों का आयोजन बैन हो जाता है।

मैच की फुटेज देखने के बाद आईसीसी ने बदला अपना फैसला

टेस्ट मैच के फुटेज की समीक्षा करने के बाद, आईसीसी अपील पैनल ने सर्वसम्मति से महसूस किया कि पिच में कई "भुनाने वाली विशेषताएं" थीं, जिसमें यह तथ्य भी शामिल था कि परिणाम संभव था और 39 में से 37 विकेट लिए गए थे। नतीजतन, अपील पैनल ने महसूस किया कि पिच "औसत से नीचे" रेटिंग के लायक नहीं थी जो पहले दी गई थी।

अगर पीसीबी की इस अपील को आईसीसी ने खारिज कर दिया होता तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से इस स्थल पर 12 महीने का निलंबन लग जाता। यह फैसला पीसीबी के लिए बड़ी राहत के रूप में आया है, जिसने हाल ही में अपने पूर्ण घरेलू सत्र को फिर से स्थापित किया है।

Quick Links