मार्च महीने के लिए आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of the Month) अवार्ड जीतने वाले दावेदारों के नामों का खुलासा कर दिया। पिछले महीने जिन खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया था, उन्हें ही इस अवार्ड के दावेदारों में चुना गया है। पुरुष वर्ग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और यूएई के आसिफ खान को नॉमिनेट किया गया है। विजेता का फैसला वोटिंग के आधार पर होगा।
केन विलियमसन ने पिछले महीने दो ही मुकाबले खेले थे और ये दोनों टेस्ट फॉर्मेट में थे। अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की थी और इसमें केन विलियमसन का अहम योगदान रहा था। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 121 रन की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को आखिरी गेंद पर एक रोमांचक जीत दिलाई थी। इसके बाद अगले मुकाबले में उनके बल्ले से 215 रनों की पारी आई थी और वह टेस्ट क्रिकेट में छह दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए थे। इस तरह मार्च में विलियमसन ने दो टेस्ट मुकाबलों में 337 रन बनाये थे।
शाकिब अल हसन ने पिछले महीने इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। उनकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली थी लेकिन टी20 सीरीज में इंग्लैंड का सफाया किया। शाकिब ने वनडे सीरीज के तीन मुकाबलों में 141 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी चटकाए थे। इसके बाद टी20 सीरीज में भी गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया था। आयरलैंड के खिलाफ पहले ही वनडे में उनके बल्ले से 93 रनों की बेहतरीन पाई आई और टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया। इस तरह बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने मार्च में खेले 12 मुकाबलों में 353 रन बनाये और 15 विकेट भी हासिल किये।
यूएई के आसिफ खान का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। वह आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के अंतिम चरण के दौरान शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने अंतिम मैच तक यूएई को सीधे क्वालीफायर में पहुँचाने की उम्मीदों को जिन्दा रखा था। आसिफ के बल्ले से कई बेहतरीन पारियां निकली और सबसे ज्यादा चर्चा 42 गेंद पर शतक की रही, जो किसी भी एसोसिएट खिलाड़ी के द्वारा सबसे तेज वनडे शतक भी है। उन्होंने पिछले महीने कुल नौ वनडे मुकाबले खेले, इस दौरान दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 403 रन बनाये।
महिला वर्ग में पापुआ न्यू गिनी की दो खिलाड़ी शामिल
महिला वर्ग में प्रमुख देशों की खिलाड़ियों ने मुकाबले नहीं खेले, इसी वजह से उनका नाम शामिल नहीं है। पापुआ न्यू गिनी की सिबोना जिमी और रवीना ओए तथा रवांडा से हेनरीट इशिमवे दावेदारों में हैं।