ICC Champions Trophy 2025 Budget: पाकिस्तान इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है। हालांकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं अभी तक इस बात का खुलासा नहीं है। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई की तरफ से मना कर दिया गया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान हर संभव कोशिश कर रहा कि टीम इंडिया वहां आए। इसको लेकर हाल ही में आईसीसी, पीसीबी और बीसीसीआई की एक बैठक कोलंबो में हुई थी। जिसमें आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का बजट भी पास किया। अब इस बजट से बड़ा हिंट ये मिला है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के बजट से मिला बड़ा हिंट
रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के लिए 65 मिलियन डॉलर के बजट को मंजूरी दी है। इस बजट की खास बात ये है कि इसमें पाकिस्तान के बाहर होने वाले कुछ मैचों की लागते भी शामिल की गई है। जिससे पता चलता है कि टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, बल्कि टीम इंडिया के मैच पाकिस्तान के बाहर होंगे, जिनका खर्च भी आईसीसी ने इस बजट में जोड़ा है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच पाकिस्तान के तीन शहर कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। जिनके नवीनीकरण का काम भी शुरू हो चुका है।
कहां होंगे भारत के मैच
टीम इंडिया एक बार फिर से हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान के बाहर खेलने वाली है। हालांकि किस देश में टीम इंडिया के मैच होंगे इसको लेकर अभी तक आईसीसी की तरफ से कोई ताजा जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले एशिया कप 2023 के दौरान भी पाकिस्तान को मेजबानी मिली थी, लेकिन तब भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे।
ग्रुप-ए में रहेगी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है। टीम इंडिया के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम को भी रखा गया है।