पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर ICC का बड़ा बयान, हाल ही में व्यवस्थाओं का लिया था जायजा

Neeraj
Previews - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty
Previews - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty

ICC Statement On Champions Trophy: टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब आईसीसी का जो अगला टूर्नामेंट खेला जाएगा वो चैंपियन ट्रॉफी 2025 है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली हुई है। पीसीबी टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी में व्यस्त है। लेकिन टीम इंडिया टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसे लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा किए हुए, एक दशक से ज्यादा समय हो गया है। इसकी मुख्य वजह ये है कि दोनों देशों के बीच सम्बन्ध ठीक नहीं है। बीसीसीआई चाहता है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत हो और टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका या फिर दुबई में खेले जाएं। हालांकि, आईसीसी ने साफ कर दिया है कि उसका टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने का कोई विचार नहीं है।

पाकिस्तान से नहीं छीनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे भी किए गए थे कि टीम इंडिया के पाकिस्तान ना आने की वजह से आईसीसी उससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीन सकता है और टूर्नामेंट को दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है। अब इस मामले पर आईसीसी का जवाब भी आ गया है। आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से शिफ्ट करने का कोई भी प्लान नहीं है। अब तक किसी भी टीम ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना नहीं किया है। ऐसे में पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट को शिफ्ट करने का कोई औचित्य भी नहीं है।

गौरतलब हो कि हाल ही में आईसीसी की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़े कार्यों का चेक करने के लिए पाकिस्तान का दौरा भी किया था।

बीसीसीआई ने भारत सरकार पर छोड़ा फैसला

बीसीसीआई टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान तभी भेजेगा, जब भारत सरकार से इसकी अनुमति मिलेगी। बोर्ड वही करेगा, जो सरकार का फैसला होगा। दोनों देशों के बीच हलात जिस तरह के हैं, उससे बेहद कम उम्मीद है कि टीम इंडिया पाकिस्तान में खेलती नजर आए। भारत सरकार खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहेगी।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। पीसीबी टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी से लेकर मार्च महीने के बीच में करवाना चाहता है और उसने इसके शेड्यूल का ड्राफट भी आईसीसी को भेज दिया है। अब देखना होगा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा कब करता है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now