Stadium Renovations in Pakistan Before Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है, जिसकी तैयारी में पीसीबी काफी समय पहले से जुटा हुआ है। इस बीच खबर सामने आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए 12.8 अरब रूपये (पाकिस्तानी) आवंटित किए हैं। यह जानकारी पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने साझा की है। फैसलाबाद में हुई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में नकवी ने आश्वासन दिया कि ये तीनों स्टेडियम मेगा इवेंट के आयोजन के लिए समय से पहले तैयार हो जाएंगे। तीनों स्टेडियमों में से सबसे ज्यादा खर्च लाहौर के गदाफी स्टेडियम पर होगा।
मोहसिन नकवी ने बैठक के दौरान राशि के वितरण के विवरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 12.8 अरब रूपये में से 7.7 अरब रूपये लाहौर के गदाफी स्टेडियम के पूर्णनिर्माण पर खर्च होंगे। नकवी ने बताया कि स्टेडियम की फ्लड लाइट्स को बदलने के लिए 523 मिलियन रूपये खर्च होंगे। वहीं, दर्शकों की सीटों 375 मिलियन रूपये और बाहरी कार्यों को पूरा करने के लिए 93 मिलियन का बजट पास किया गया है। इसके अलावा कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर 3.5 अरब रूपये और रावलपिंडी के स्टेडियम के पूर्णनिर्माण पर 1.5 अरब रूपये का खर्च आएगा।
क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए जाएगी पाकिस्तान?
1996 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान को आईसीसी के टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। हालांकि, टीम इंडिया इसमें हिस्सा लेने के लिए वहां जाएगी या नहीं, इसे लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारत सरकार की अनुमति के बिना वो टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। जिस तरह के दोनों देशों के बीच संबंध हैं, उससे भारतीय टीम के वहां जाने की उम्मीद ना के बराबर है। वहीं, पीसीबी ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान आने के लिए मनाने की जिम्मेदारी आईसीसी के ऊपर छोड़ी है।
बता दें कि पीसीबी ने पहले ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ड्राफ्ट भेज दिया है। उसके मुताबिक टूर्नामेंट फरवरी और मार्च में होने की उम्मीद है। पाकिस्तानी बोर्ड टीम इंडिया के मैचों का आयोजन लाहौर में करवाना चाहता है।