जय शाह के ICC चेयरमैन बनते ही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा फैसला, पाकिस्तान हुआ सावधान

icc to review preparations in pakistan ahead of champions trophy 2025
जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनते ही बढ़ी पीसीबी की मुश्किलें! (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns)

ICC To Review Pakistan Cricket Stadiums Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में प्रस्तावित है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा लगातार तेजी से स्टेडियमों के मरम्मत और पुनर्निमाण का कार्य किया जा रहा है। अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर भारतीय टीम के आगमन पर ही संशय बना हुआ था, लेकिन अब सामने आ रही एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन को लेकर असमंजस की स्तिथि नजर आ रही है। साथ ही पीसीबी के अधिकारी भी आनन-फानन में सभी दस्तावेजों और मानकों की पुष्टि में लग गए हैं। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी भी व्यक्तिगत स्तर पर देख-रेख संभालते हुए लगातार चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में लगे हुए हैं।

दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने अधिकारियों का एक पैनल पाकिस्तान भेजने का निर्णय किया है। यह प्रतिनिधि मंडल मुख्य रूप से पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर स्टेडियमों के मरम्मत कार्य और अन्य खेल मानकों का रिव्यू करेगा। बता दें कि, फिलहाल पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची के स्टेडियों का मरम्मत कार्य जारी है। इन्हीं मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन भी किया जाएगा। ऐसे में आईसीसी अधिकारियों का पैनल जल्द ही पाकिस्तान दौरे पर होगा, जिसमें पीसीबी अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद तीनों स्टेडियमों का जायजा लिया जाएगा। हाल ही में जय शाह को आईसीसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है और वो 1 दिसंबर से अपना पदभार संभालेंगे।

स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए आईसीसी ने आवंटित की रकम

पाकिस्तान में लंबे समय बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में स्टेडियमों के नवीनीकरण को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से चर्चा की थी। इस चर्चा के मद्देनजर आईसीसी ने कुछ सप्ताह पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 1280 करोड़ रुपए सौंपे थे। जाहिर तौर पर इन पैसों का इस्तेमाल चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर स्टेडियम तैयार करने में किया जा रहा है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में अब करीब 6 महीने का समय शेष है। इस बीच पीसीबी प्रमुख ने भी स्टेडियों का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की बात कही थी। हालांकि, आईसीसी अपनी ओर से पुख्ता रिव्यू कराना चाहती है, जिससे आयोजन के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। इसी के चलते आईसीसी अपना एक प्रतिनिधि मंडल पाकिस्तान भेजने की तैयारी कर रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now