पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने बताया खुद को लोअर ऑर्डर का खिलाड़ी, गुस्से में दिया बड़ा बयान 

Pakistan v South Africa - ICC Men
इफ्तिखार अहमद का बयान सुर्खियां बटोर रहा

Iftikhar Ahmed viral statement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वर्तमान में कुछ भी ठीक घटित होता नजर नहीं आ रहा है। खराब प्रदर्शन के बीच टीम को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पाकिस्तान के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने खुद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए इफ्तिखार ने खुद को लोअर ऑर्डर यानी पुछल्ला बल्लेबाज बताया है। इफ्तिखार मूल रूप से पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का हिस्सा हैं और फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। हालांकि, वह लंबे समय से कुछ खास प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए हैं।

इफ्तिखार अहमद मुख्य रूप से पाकिस्तान टीम में बतौर ऑलराउंडर जुड़े हैं, जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी करते हुए नजर आ चुके हैं। हाल ही में इफ्तिखार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए खुद को निचले क्रम का बल्लेबाज बताते हैं। इस दौरान इफ्तिखार ने कहा,

"मैं मिडिल ऑर्डर का प्लेयर नहीं हूं, मैं लोअर ऑर्डर का हूं। मैं ऑलराउंडर नहीं हूं, मैं टेलेंडर हूं। आप जब देखते हो तो मैं 7वें या 8वें नंबर पर खेलता हूं। दुनिया में आप देखते हैं कि ऑलराउंडर या मिडिल ऑर्डर का जो बल्लेबाज होता है वो चौथे या पांचवें नंबर पर खेलता है। इसलिए मैं अपने आप को निचले क्रम का बल्लेबाज समझता हूं।"

इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान के लिए खेले हैं कुल 98 मुकाबले

इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वहीं, हालिया तौर पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में देखा गया था। बीते करीब एक साल से उनका लचर प्रदर्शन जारी है। इफ्तिखार ने 2023 में खेले गए एशिया कप में अपना आखिरी अर्धशतक जड़ा था। वह पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं लेकिन मुख्य रूप से वनडे और टी20 में नजर आते हैं। उन्होंने 4 टेस्ट, 28 वनडे और 66 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 61, वनडे में 614 और टी20 में 998 रन दर्ज हैं। वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो वह कुल 25 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications