England vs Sri Lanka 3rd Test: द ओवल में खेला जा रहा इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और चौथे दिन मैच का नतीजा आ जाएगा। सीरीज हार चुकी श्रीलंकाई टीम ने तीसरे टेस्ट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और टीम जीत के नजदीक पहुंच गई है। चौथे दिन श्रीलंका को जीत के लिए 125 रन बनाने होंगे और अभी उसके 9 विकेट शेष हैं। ऐसे में मेहमान टीम जीत की प्रबल दावेदार लग रही है और खुद को क्लीन स्वीप से बचा सकती है। इंग्लैंड के जो रुट बल्ले से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन फिर भी उनके नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है। हालांकि, उनके सस्ते में आउट हो जाने के कारण इंग्लैंड टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बेहद कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
जीत की तरफ अग्रसर श्रीलंका
तीसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 263 पर सिमट गई और इंग्लैंड को 62 रन की अहम बढ़त हासिल हुई। हालांकि, दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली और पूरी टीम 156 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 50 गेंद पर 67 रन बनाकर टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा चार और विश्वा फर्नांडो ने तीन विकेट झटके।
219 के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 39 रन के स्कोर पर अनुभवी दिमुथ करुणारत्ने का विकेट गंवाया, जो 8 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने तेजी से रन बटोरे, जिसके कारण स्टंप्स के समय तक श्रीलंका ने 15 ओवर में 94/1 का स्कोर बना लिया था। निसांका 44 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि मेंडिस 25 गेंद पर 30 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे।
टेस्ट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने जो रुट
इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआत से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे जो रुट से उम्मीद थी कि वह एक बार फिर कमाल दिखाएंगे लेकिन श्रीलंका के विश्वा फर्नांडो ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने रुट को एलबीडबल्यू आउट किया और इंग्लिश बल्लेबाज सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गया। हालांकि, अपनी इस छोटी सी पारी के बावजूद रुट ने श्रीलंका के कुमार संगकारा को टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है है। संगकारा ने अपने टेस्ट करियर में 12400 रन बनाए थे, जबकि रुट के 12402 रन हो गए हैं।