Joe Root 64th test fifty: 21 से 24 अगस्त के बीच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम को 5 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड को लक्ष्य तक सफलतापूर्वक पहुंचाने का काम अनुभवी बल्लेबाज जो रुट ने किया, जिन्होंने एक शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। रुट ने अपनी अर्धशतकीय पारी से खास मुकाम भी हासिल किया और अब वह टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
जो रुट ने टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर किया कब्जा
श्रीलंका के द्वारा दिए गए 205 के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इसमें जो रुट का अहम रोल रहा। रुट ने बेहद ही धैर्यपूर्वक खेला और 128 गेंद का सामना करते हुए दो चौके की मदद से नाबाद 62 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिला दी। टेस्ट फॉर्मेट में रुट का यह 64वां अर्धशतक रहा और अब वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रुट ने अब तक 144 मैच खेले हैं और 163 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। इस तरह जो रुट ने अब भारत के राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ दिया। द्रविड़ और बॉर्डर ने अपने टेस्ट करियर में 63-63 अर्धशतक बनाए थे। अब ये दोनों दिग्गज रुट से पीछे हो गए हैं।
अगर टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो लिस्ट में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर, दूसरे स्थान पर शिवनारायण चंद्रपॉल मौजूद हैं। तेंदुलकर ने 68 और चंद्रपॉल ने 66 अर्धशतक बनाए हैं। रुट के पास आने वाले समय में इन दोनों से आगे निकलने का भी मौका रहेगा।
इंग्लैंड ने जीत के साथ की शुरुआत
मुकाबले की बात की जाए तो श्रीलंका ने पहली पारी में 236 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 358 रन बनाकर 122 रन की अहम बढ़त हासिल की। अपनी दूसरी पारी में श्रीलंका ने 326 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 205 का लक्ष्य दिया, जिसे मेजबान टीम ने पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। अब इन दोनों टीम के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाना है, जिसे जीतकर इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा, जबकि श्रीलंका का प्रयास वापसी करते हुए सीरीज में बराबरी करने का इरादा होगा।