ICC World Test Championship Points Table Update after ENG vs SL match: मैनचेस्टर में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लिश टीम ने सिर्फ चार दिन में ही जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने मुकाबले को चौथे दिन पांच विकेट से अपने नाम किया। इंग्लैंड की जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिला है। एकतरफ इंग्लिश टीम को फायदा हुआ है, तो दूसरी तरफ रावलपिंडी में टेस्ट खेल रही पाकिस्तान टीम को नुकसान उठाना पड़ा है।
ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेले गए मुकाबले में अपनी पहली पारी में श्रीलंका ने 236 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 358 का स्कोर बनाकर 122 रन की अहम बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम ने 326 का स्कोर बनाकर जीत के लिए 205 का लक्ष्य रखा, जिसे इंग्लैंड ने जो रुट की नाबाद 62 रन की पारी की मदद से आसानी से हासिल कर लिया।
इंग्लैंड की छलांग से पाकिस्तान को नुकसान
श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड ने 12 अंक हासिल करते हुए डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में तीन स्थान की छलांग लगाई है और अब टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। अब इंग्लैंड के 14 मैच में 7 जीत, 6 हार और 1 ड्रॉ 69 अंक हो गए हैं। वहीं, अंक का प्रतिशत 41.07 है। हालांकि, इंग्लैंड के फायदे के कारण श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। इंग्लैंड की जीत से पहले श्रीलंका चौथे, दक्षिण अफ्रीका पांचवें और पाकिस्तान छठे स्थान पर था लेकिन अब ये तीनों क्रमशः पाचंवे, छठे और सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला गंवाने के कारण श्रीलंका को अंक प्रतिशत में नुकसान हुआ है जो अब 50 से 40 ही रह गया है।
टॉप 3 में नहीं हुआ कोई बदलाव
डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र की पॉइंट्स टेबल के टॉप 3 में अभी भी भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दबदबा है। टीम इंडिया का अंक प्रतिशत 68.52 है और उसने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में जीत, 2 में हार और 1 में जीत मिली है। वहीं, दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच में 8 जीत हासिल की, जबकि 3 हार झेली और 1 मैच ड्रॉ रहा है। उसके अंक का प्रतिशत 62.50 है। तीसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 3 जीते हैं, जबकि 3 में ही हार का सामना किया है। न्यूजीलैंड के अंक का प्रतिशत 50 है।