5 प्रमुख टीमें जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं कर पाई क्वालीफाई

Neeraj
Photo Credit: X @SudhirA24362887
Photo Credit: X @SudhirA24362887

Teams Who Failed to Qualify Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार पाकिस्तान की सरजमीं पर होना है। पाकिस्तान को 1996 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के बजट को भी मंजूरी दी हुई है और पीसीबी टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी में जुटा है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।

टूर्नामेंट में इस बार कई प्रमुख टीमें नजर नहीं आएंगी, क्योंकि वो क्वालीफाई करने में नाकाम रही हैं। पाकिस्तान को मेजबान होने के नाते चैंपियंस ट्रॉफी में डायरेक्ट एंट्री मिली है। उसके अलावा भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने भी क्वालीफाई किया है। इस आर्टिकल में हम उन 5 प्रमुख टीमों का जिक्र करेंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने में नाकाम रही हैं।

5 प्रमुख टीमें जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने में नाकाम रही

5. जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार नजर नहीं आएगी। टूर्नामेंट के इतिहास में ये टीम पांच बार नजर आ चुकी है। जिम्बाब्वे 2006 के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई नहीं कर पाई।

4. आयरलैंड

आयरलैंड की गिनती वर्तमान में क्रिकेट जगत की उभरती हुई टीम के तौर पर होती है। आयरलैंड चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक एक बार भी नजर नहीं आई है और इस बार वो क्वालीफाई करने में नाकाम रही है।

3. नीदरलैंड्स

नीदरलैंड्स की टीम आईसीसी के लगभग हर सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने में सफल रहती है। नीदरलैंड्स आखिरी बार 2012 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आई थी। इस बार नीदरलैंड्स का भी इस टूर्नामेंट में जलवा देखने को नहीं मिलेगा।

2. श्रीलंका

श्रीलंका ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के जीतने में संस्करण खेले गए, उन सभी में क्वालीफाई किया है। श्रीलंकाई टीम 2002 में टीम इंडिया के साथ संयुक्त रूप से चैंपियन भी बनी थी। वहीं, 1998 और 2013 में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इस बार वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका नौवें स्थान पर रही थी। इस वजह से ये टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई।

1. वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज जैसी धाकड़ टीम वर्ल्ड कप 2023 में क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में भी उसका जलवा देखने को नहीं मिलेगा। विंडीज टीम ने 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। 1998 और 2006 में वेस्टइंडीज उपविजेता रही थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications