2020 साल के पहले मैच में भारतीय टीम ने जीत के साथ अपना खाता खोला है और उन्होंने इंदौर में खेले गए टी20 में मंगलवार को श्रीलंका को हराया। इसी साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाने वाला है। भारतीय टीम इस साल वर्ल्ड कप से पहले ढेर सारे टी20 मैच खेलने वाली है।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के लिए 2020 टी20 विश्व कप की टीम चुनी है। उनकी टीम में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चोट से वापसी कर रहे शिखर धवन को शामिल नहीं किया है। शिखर धवन लंबे समय से चोट और खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर थे तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नही खेला है।
वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी टीम में धोनी की जगह ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना है। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को भी लक्ष्मण ने अपने टीम में शामिल किया है। मनीष पांडे को भी लक्ष्मण ने अपनी टीम में बतौर बल्लेबाज जगह दी है। इसके अलावा गेंदबाजी में लक्ष्मण ने जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है।
वीवीएस लक्ष्मण द्वारा चुनी गयी 2020 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, मनीश पांडे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार।