T20 World Cup 2021 के पहले हफ्ते के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग (ICC Ranking) जारी की। पहले राउंड और सुपर 12 के 7 मैचों के बाद रैंकिंग में काफी बदलाव हुए हैं। भारत की तरफ से टॉप 10 में केएल राहुल और विराट कोहली को नुकसान हुआ है, वहीं दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम को सबसे जबरदस्त फायदा हुआ है।
बल्लेबाजों में इंग्लैंड के डेविड मलान पहले और पाकिस्तान के बाबर आज़म दूसरे स्थान पर कायम हैं। एडेन मार्करम आठ स्थान के फायदे से तीसरे और पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान चार स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली पांचवें और केएल राहुल आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप 10 के बाहर अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज नौ स्थान के फायदे से 12वें, बांग्लादेश के मोहम्मद नईम 11 स्थान के फायदे से 13वें और नामीबिया के गेरहार्ड इरास्मस 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के तबरेज़ शम्सी पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं बांग्लादेश के महेदी हसन टॉप 10 में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 11 स्थान के फायदे से 12वें और हारिस रउफ 34 स्थान के जबरदस्त फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से टॉप गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं और वह 15वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में शाकिब अल हसन एक स्थान के फायदे से फिर से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद नबी एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। नामीबिया के जेजे स्मिट ने टॉप 10 में प्रवेश किया और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। भारत का एक भी खिलाड़ी ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप 10 में नहीं है।