आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट जारी कर दिया है। पिछले हफ्ते पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की पांच मैचों की T20I सीरीज का आगाज हुआ, जिसके शुरूआती तीन मुकाबलों के कारण कुछ फेरबदल देखने को मिले। दोनों के बीच सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। वहीं, एसीसी मेंस प्रीमियर कप के कारण भी बदलाव हुए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के सूर्यकुमार यादव अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। बाबर के नुकसान का फायदा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम को मिला है और वह एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। न्यूजीलैंड के फिन एलन एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर, न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स चार स्थान के नुकसान से 15वें, टिम साइफर्ट तीन स्थान के फायदे से 24वें और मार्क चैपमैन 12 स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
हाल ही में T20 मुकाबले के दौरान एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा करने वाले नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को भी जबरदस्त फायदा हुआ है और वह 10 स्थान के फायदे के साथ 50वें स्थान पर हैं। इसके अलावा कुशल भुरतेल, पारस खड़का और रोहित पौडेल भी टॉप 50 में पहुँच गए हैं। हांगकांग के अंशुमान सात स्थान के फायदे से 70वें और यूएई के अलिशान शरफू 29 स्थान के फायदे से 88वें स्थान पर हैं। वहीं, ऑलराउंडर रैंकिंग में ऐरी 11वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर छह स्थान के नुकसान से 15वें और ईश सोढ़ी पांच स्थान के फायदे से 18वें स्थान पर पहुँच गए हैं। शाहीन अफरीदी दो स्थान के फायदे से 18वें स्थान पर हैं, जबकि हारिस रउफ चार स्थान के नुकसान से 22वें स्थान पर खिसक गए हैं। नसीम शाह को भी नौ स्थान का नुकसान हुआ है और वह 52वें स्थान पर हैं। नेपाल के सोमपाल कामी 16 स्थान के फायदे से 92वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
चमारी अट्टापट्टू बनीं वनडे की नंबर 1 बल्लेबाज
महिला रैंकिंग में पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे एवं पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई वनडे सीरीज के कारण कुछ अहम बदलाव हुए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू एक स्थान के फायदे से फिर से नंबर 1 बन गई हैं, साथ ही ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप 10 में प्रवेश करते हुए नौवें स्थान पर जगह बना ली है। इंग्लैंड की नताली शीवर-ब्रंट दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट दो स्थान के फायदे से तीसरे और मरिजाने कैप एक स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर हैं।
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज सात स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से बल्लेबाजी में 11वें स्थान पर हैं, जबकि ऑलराउंडर में तीन स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टेफनी टेलर दो स्थान के फायदे से 18वें, शेमेन कैम्पबेल 17 स्थान के फायदे से 54वें और चिनेल हेनरी 11 स्थान के फायदे से 65वें स्थान पर पहुँच गई हैं। पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ एक स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान की सादिया इक़बाल छह स्थान के फायदे से 23वें और उम-ए-हानी नौ स्थान के फायदे से 60वें एवं वेस्टइंडीज की शमिलिया कॉनेल तीन स्थान के फायदे से 25वें, एफी फ्लेचर नौ स्थान के फायदे से 26वें और चिनेल हेनरी छह स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 36वें स्थान पर हैं। श्रीलंका की कविशा दिलहरी सात स्थान के फायदे से 48वें स्थान पर पहुँच गईं हैं।
थाईलैंड के बीच खेली गई द्विपक्षीय T20I सीरीज के कारण गेंदबाजी में आयरलैंड की एवा कैनिंग 15 स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 53वें और अलाना डाल्ज़ेल 12 स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 79वें स्थान पर हैं। वहीं, ऑलराउंडर रैंकिंग में लॉरा डेलानी एक स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुँच गईं हैं।