ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, वेस्टइंडीज के दिग्गज ने भी लगाई लंबी छलांग

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four - Source: Getty
रविंद्र जडेजा पहले पायदान पर मौजूद हैं

ICC Test All-Rounders Ranking Update : आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के दो ऑलराउंडर खिलाड़ी अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। रविंद्र जडेजा पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे पायदान पर हैं। इस बार की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को काफी फायदा हुआ है। वह दो स्थान की छलांग लगाकर टॉप-5 में आ गए हैं। उनके ऊपर आने से भारत के अक्षर पटेल को नुकसान हुआ है जो छठे स्थान पर खिसक गए हैं।

जेसन होल्डर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गयाना में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच मे अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी के दौरान नाबाद अर्धशतक लगाया था। इसका फायदा उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में हुआ है और वो पांचवें पायदान पर आ गए हैं।

रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पहले नंबर पर बरकरार

अगर आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो भारत के रविंद्र जडेजा 444 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिनके 322 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 310 रेटिंग प्वॉइंट के साथ तीसरे पायदान पर हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इंग्लैंड के जो रूट भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। वो ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं। भारत के अक्षर पटेल को जरूर नुकसान हुआ है। पहले वो पांचवें स्थान पर थे लेकिन अब एक स्थान खिसककर छठे नंबर पर चले गए हैं। रैंकिंग में बेन स्टोक्स सातवें और पैट कमिंस आठवें पायदान पर हैं।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे रविंद्र जडेजा

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने लंबे समय से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में और सुधार हो सकता है। रविंद्र जडेजा चाहेंगे कि उनकी टॉप की पोजिशन बरकरार रहे और वहीं अक्षर पटेल भी शानदार प्रदर्शन कर टॉप-5 में वापसी करना चाहेंगे।

अगर टेस्ट रैंकिंग की बात की जाए तो बल्लेबाजी में जो रूट पहले पायदान पर बने हुए हैं। श्रीलंका सीरीज के दौरान उनके पास अपनी पोजिशन को और पुख्ता करने का मौका रहेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications