1 अगस्त 2019 से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की शुरुआत हुई। टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं और एक टीम बची हुई आठ टीमों में से 6 टीम के खिलाफ खेलेगी। हर टीम को दो साल में 6 टेस्ट सीरीज खेलनी होंगी। जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड के पास ICC की तरफ से टेस्ट दर्जा प्राप्त है, लेकिन यह टीमें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं हैं।
सभी टीमों की 6 सीरीज में से तीन सीरीज उनके घर में और तीन सीरीज बाहर खेलनी होगी। 2021 में शीर्ष पर रहने वाली टॉप 2 टीमों के बीच जून में लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट चैंपियनशिप- सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
अभी तक ICC टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश की इकलौती ऐसी टीम है, जिसने एक भी मुकाबला नहीं जीता है। कोरोना वायरस के कारण काफी सीरीज प्रभावित नहीं हुई है और इसी वजह से ICC ने अपने नियम में बड़ा बदलाव किया है और अब फाइनलिस्ट का फैसला जीत प्रतिशत के हिसाब से होगा।
आइए नजर डालते हैं ICC टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में कौन सी टीम किस स्थान पर है:
1- भारत- (सीरीज - 5, मैच - 13, जीत - 9, हार - 3, ड्रॉ - 1, अंक - 430, जीत प्रतिशत - 0.716)
2- न्यूजीलैंड- (सीरीज - 5, मैच - 11, जीत - 67, हार - 4, ड्रॉ - 0, अंक - 420, जीत प्रतिशत - 0.700)
3-ऑस्ट्रेलिया- (सीरीज - 4, मैच - 14, जीत - 8, हार - 4, ड्रॉ - 2, अंक - 332, जीत प्रतिशत - 0.691)
4- इंग्लैंड- (सीरीज - 5*, मैच - 16, जीत - 9, हार - 4, ड्रॉ - 3, अंक - 352, जीत प्रतिशत - 0.652)
5- दक्षिण अफ्रीका- (सीरीज - 3, मैच - 9, जीत - 3, हार - 6, ड्रॉ - 0, अंक - 124, जीत प्रतिशत - 0.400)
6- पाकिस्तान- (सीरीज - 4.5, मैच - 10, जीत - 2, हार - 5, ड्रॉ - 3, अंक - 166, जीत प्रतिशत - 0.307)
7- श्रीलंका- (सीरीज - 4*, मैच - 7, जीत - 1, हार - 5, ड्रॉ - 1, अंक - 80, जीत प्रतिशत - 0.190)
8- वेस्टइंडीज- (सीरीज - 3, मैच - 7, जीत - 1, हार - 6, ड्रॉ - 0, अंक - 40 जीत प्रतिशत - 0.111)
9- बांग्लादेश- (सीरीज - 1.5, मैच - 3, जीत - 0, हार - 3, ड्रॉ - 0, अंक - 0, जीत प्रतिशत - 0)
*18 जनवरी 2021 तक अपडेटेड
यह भी पढ़ें: भारत का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पूरा शेड्यूल
Published 19 Jan 2021, 13:36 IST