ICC Test Ranking : इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में कई सारे कीर्तिमान अपने नाम कर रहे हैं। वो लगातार एक के बाद एक कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। जो रूट ने मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था। रूट ने 262 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसी वजह से उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी काफी ज्यादा फायदा हुआ है।
जो रूट की अगर बात करें तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वो पहले से ही नंबर एक बल्लेबाज हैं। ताजा टेस्ट रैंकिंग में जो रूट ने लंबी छलांग लगाई है। उन्हें कुल मिलाकर 33 स्थान का फायदा हुआ है और 932 रेटिंग प्वॉइंट के साथ उन्होंने टॉप पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। यह उनके करियर की अब तक की बेस्ट रेटिंग है। इसी वजह से वो अब ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने वाले टॉप-20 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में जो रूट इस वक्त 17वें पायदान पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ महज एक रेटिंग प्वॉइंट की वजह से उनसे आगे हैं।
डॉन ब्रैडमैन के नाम है सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग हासिल करने का रिकॉर्ड
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने का ऑल टाइम रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने फरवरी 1948 में 961 रेटिंग प्वॉइंट हासिल किए थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने दिसंबर 2017 में 947 रेटिंग प्वॉइंट हासिल किए थे। साल 2012 में जो रूट के डेब्यू करने के बाद से केवल स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मार्नस लैबुशेन ने ही उनसे ज्यादा रेटिंग हासिल की है।
अगर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो जो रूट के बाद केन विलियमसन दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर ही इंग्लैंड के हैरी ब्रूक हैं। जबकि चौथे स्थान पर भारत के यशस्वी जायसवाल हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 5वें नंबर पर हैं। जबकि उस्मान ख्वाजा छठे और भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सातवें पायदान पर हैं। भारत के ऋषभ पंत 9वें नंबर पर हैं। कुल मिलाकर तीन भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 लिस्ट में शामिल हैं।